बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के जनता दरबार की खबर पर जेल प्रशासन अलर्ट, रिम्स में किया औचक निरीक्षण - जेल आईजी ने किया निरीक्षण

रिम्स के पेइंग वार्ड में दरबार सजाने के मामले को लेकर जेल प्रशासन सख्त हो गया है. इसे लेकर जेल आईजी ने रविवार को पेइंग वार्ड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. इसके साथ ही कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर जरूर कार्रवाई की जाएगी.

बिहार की खबर
बिहार की खबर

By

Published : Jan 5, 2020, 10:47 PM IST

रांची:रिम्स के पेइंग वार्ड में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के जेल मैनुअल उल्लंघन वाले वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन सख्त हो गया है. इसे लेकर रविवार को जेल प्रशासन के आईजी शशि रंजन कुमार, जेल अधीक्षक अशोक कुमार, सिटी एसपी सौरभ कुमार, सदर डीएसपी दीपक पांडे, बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार सहित कई अधिकारी पदाधिकारी ने लालू यादव के वार्ड का गहन निरीक्षण किया.

दिए गए जांच के आदेश
निरीक्षण के बाद जेल आईजी शशि रंजन कुमार ने बताया कि मीडिया में आई रिपोर्ट के बाद जेल प्रशासन ने निरीक्षण किया और सदर डीएसपी और जेल अधीक्षक को जांच करने के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही मामले पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जेल आईजी ने जानकारी देते हुए कहा कि जेल मैनुअल के हिसाब से लालू यादव को शनिवार को सिर्फ 3 लोगों से मुलाकात करने की अनुमति दी गई है. जिसका समय 12 बजे दोपहर से 5 बजे शाम तक रखा गया है.

निरीक्षण पर पहुंचे जेल आईजी और पुलिस बल

ये भी पढ़ें- बोले सुशील कुमार मोदी- झारखंड सरकार ने जेल संबंधी नियमों में दी ढील, इसलिए लालू लगा रहे जनता दरबार

होगी कार्रवाई
जेल आईजी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि जिस प्रकार से प्रतिदिन मिलने की बातें कही जा रही हैं. इसकी जांच की जाएगी. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी तरह की कोई राजनीतिक मुलाकात की भी अनुमति नहीं है. अगर इस तरह की कोई मुलाकात की सूचना मिलती है तो इसको लेकर कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details