पटना: साक्षरता दिवस के अवसर पर बिहार के जेल प्रशासन ने एक नई पहल की शुरुआत की है. प्रशासन बिहार के जेलों में बंद अनपढ़ कैदियों को साक्षर बनाएगा. इसके लिए जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
शुरुआती दौर में पटना स्थित बेउर जेल और फुलवारी जेल में बंद निरक्षर कैदियों को साक्षर बनाया जाएगा. उसके बाद धीरे-धीरे बिहार के सभी जिलों में बंद है कैदियों को साक्षर बनाने की कवायद शुरू हो जाएगी.
'दो पालियों में चलेगीकक्षाएं'
बता दें कि राजधानी पटना स्थित बेउर जेल और फुलवारी जेल में 1431 बंदी अनपढ़ हैं. इन सभी कैदियों को पढ़ाने के लिए जेल में ही सजा काट रहे 15 शिक्षित कैदियों का चयन कर लिया गया है. दो पालियो में कक्षाएं चलेंगी. करोना काल के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस के तहत इन कैदियों का पठन-पाठन का कार्य किया जाएगा.