बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन बिल पर बोली JDU- मंथन के बाद तय होगा पार्टी का स्टैंड - Nitish Kumar

मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि इस बिल को लेकर सभी राज्यों से सुझाव लेना चाहिए था. साथ ही देश में किसी भी बिल पर राज्य सरकार से राय लेनी चाहिए. मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक होनी चाहिए.

पटना
पटना

By

Published : Dec 5, 2019, 12:06 PM IST

पटना: नागरिकता संशोधन बिल को केंद्रीय कैबिनेट ने पास कर दिया है. इसको लेकर जेडीयू ने प्रतिक्रिया दी है. मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी बिल को लेकर सभी राज्यों से विचार करना चाहिए. जेडीयू ने अभी इस बिल को लेकर मंथन नहीं किया है.

जय कुमार सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के लागू करने में राज्यों की भूमिका है. इस बिल को लेकर जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार विचार करेंगे. लेकिन इस बिल को लेकर सभी राज्यों से सुझाव लेना चाहिए था. साथ ही देश में किसी भी बिल पर राज्य सरकार से राय लेनी चाहिए. मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक होनी चाहिए.

मंत्री जय कुमार सिंह का बयान

ये भी पढे़ं: आज सीवान पहुंचेंगे CM नीतीश कुमार, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

'राष्ट्रहित में साथ हैं'
जेडीयू मंत्री ने कहा कि सभी पार्टियों की एक विचारधारा होती है. जेडीयू राष्ट्रहित के मुद्दे पर हमेशा साथ खड़ी होती है. राष्ट्रहित में हम केंद्र के साथ हैं, लेकिन जो भी कानून बने उसका दुरुपयोग न हो इसका भी ध्यान रखना जरूरी है. इन सभी मुद्दों पर अभी विचार करेंगे. इसके बाद ही स्टैंड तय होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details