पटना:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के मामले पर कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन की व्यापक तैयारी की है. पार्टी प्रवक्ता असित नाथ तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार की तानाशाही और लूट के खिलाफ 29 मार्च से आठ अप्रैल तक जय भारत सत्याग्रह का आगाज किया है.
Rahul Gandhi Disqualification: 8 अप्रैल तक सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन करेगी बिहार कांग्रेस - बिहार कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी
राहुल गांधी के मामले को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. अब कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह कर सरकार को घेर रही है. बिहार कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ साजिश की गई है. मोदी सरकार के खिलाफ पूरे राज्य में धरना होगा.
जय भारत सत्याग्रह:असित नाथ तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी मोदी-अदानी के गठबंधन और राहुल गांधी के खिलाफ साजिश को लेकर राज्य के जन-जन तक अपनी बातों को पहुंचाएगी. पार्टी के एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक सेल जिलों में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर और महात्मा गांधी की मूर्ति पर धरना देगी. इसके अलावा पार्टी के एससी-एसटी-ओबीसी और माइनॉरिटी सेल भी राज्य के सभी जिलों में मोदी सरकार खिलाफ धरना देंगे.
"आज केंद्र सरकार मनमानी करने पर उतारू है. मोदी सरकार,आम जनता की जमापूंजी व बैंकों के पैसों को अडानी पर न्योछावर कर रही है. केंद्र सरकार से सवाल पूछने वालों की आवाज को दबाया जा रहा है. जब राहुल गांधी ने सवाल उठाया तो उनकी संसद सदस्यता को ही छीन लिया गया. केंद्र सरकार पूरी तरह से तानाशाही कर रही है. इन सभी के खिलाफ 29 मार्च से आठ अप्रैल तक देशव्यापी "जय भारत सत्याग्रह" का आयोजन किया गया है."- असित नाथ तिवारी, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस
'लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई':उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेताओं द्वारा देशव्यापी सत्याग्रह का फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत ही पार्टी इन सारे कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आगामी आठ अप्रैल तक संचालित किए जाएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए सत्याग्रह के राह को अपनाते हुए कांग्रेस गांधीवादी तरीके से लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ेगी.