बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: 'जगदेव प्रसाद प्रसाद को आदर्श मानकर वंचित को आगे बढ़ा रही है राजद'.. तेजस्वी यादव - Bihar News

पटना राजद कार्यालय में जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस मनाई गई. इस दौरान तेजस्वी यादव ने इनके संघर्ष और योगदान को याद किया. कहा कि राजद जगदेव प्रसाद के आदर्शों पर चलकर शोषित और वंचितों के लिए आवाज उठा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना राजद कार्यालय में जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मना
पटना राजद कार्यालय में जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2023, 5:58 PM IST

पटना राजद कार्यालय में जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस मना

पटनाःबिहार के पटना में शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस मनायी गयी. पटना राजद कार्यालय में मौजूद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई राजद के नेता मौजूद रहे. तेजस्वी यादव ने कहा कि शहीद जगदेव प्रसाद ने वंचित और शोषितों के लिए संघर्ष करने का काम किया. उन्होंने कहा कि इन्हीं के आदर्श को मानकर आज राष्ट्रीय जनता दल वंचित समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है.

यह भी पढ़ेंःTejashwi Yadav : कहां-कहां से INDIA का नाम हटाइएगा.. हमारे स्लोगन में तो दोनों है.. 'जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया'

"शहीद जगदेव बाबू ने कहा था कि पहली पीढ़ी गोली खाएगी, दूसरी पीढ़ी जेल जाएगी और तिसरी पीढ़ी राज करेगी. जगदेव प्रसाद हमेशा वंचित शोषित के लिए संघर्ष करते रहे. सामाजिक न्याय के लिए उन्होंने पूरा योगदान देने का काम किया. आज भी शोषित समाज शहीद जगदेव बाबू से प्रेरणा ले रही है."-तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

कौन थे जगदेव प्रसादः 'पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे, दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे और तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे. जीत अंततोगत्वा हमारी ही होगी' ये बाते बिहार लेनिन के नाम से जाने जाने वाले जगदेव प्रसाद ने कही थी. शोषित और वंचितों के लिए लड़ने वाले जगदेव प्रसाद 5 सितंबर 1974 को पुलिस की गोली से जख्मी होकर शहीद हो गए थे. आज इन्हें वंचित और शोषित के लिए संघर्ष करने वालों में गिना जाता है.

मोदी सरकार पर जमकर हमलाःइस दौरान जेतस्वी यादव ने मंच से मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रेसिडेंट और भारत को लेकर उन्होंने कहा कि इंडिया का नाम कहां कहां से हटाएगा. क्या प्रधानमंत्री यह नहीं सोचते हैं कि जब वह विदेश जाएंगे तो, उन्हें वहां के लोग प्राइम मिनिस्टर ऑफ इंडिया ही करके संबोधित करेंगे. भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के लोग नफरत की राजनीति कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details