पटनाःराजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (State President Jagdanand Singh) ने लालू यादव के स्वास्थ्य की कामना की. कहा कि लालू जी के साथ करोड़ो लोग हैं, वे जल्द सकुशल लौटेंगे. उन्होंने कहा कि सिर्फ पक्ष के ही लोग नहीं बल्कि विपक्ष के लोग भी उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. रोहिणी आचार्य ने लालू प्रसाद यादव को किडनी दान किया है इस पर भी जगदानंद सिंह ने सराहनीय बात कही.
यह भी पढ़ेंःLalu Yadav Health Update: सिंगापुर में लालू का किडनी ट्रांसप्लांट, डोनर रोहिणी का सफल ऑपरेशन
रोहिणी के काम को सराहाःजगदानंद सिंह ने कहा रोहिणी आचार्य के लिए कहा कि जो रोहिणी ने किया है निश्चित तौर पर देश के लिए अनुकरणीय है. देश के बड़े-बड़े पूंजीपति वाले लोग को जब किडनी की समस्या होती है तब ट्रांसप्लांट करने के लिए क्या-क्या करते हैं यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. लेकिन लालू जी ऐसे नेता हैं जिनके लिए बेटी ने जो किया, वह पूरा देश देख रहा है. पूरे देश के बेटा बेटी के लिए रोहिणी एक मिशाल बनी है.
"लालू जी के साथ करोड़ो लोगों की दुआ है. वो सही सलामत लौटेंगे, हमें विश्वास है. रोहिणी आचार्य का काम देश के युवाओं के लिए अनुकरणीय है. जिस तरह उन्होंने अपने पिता को किडनी दिया है, ये बहुत बड़ा अनुकरणीय कार्य है. इससे देश के बेटे-बेटियों को सीख लेने की जरूरत है"- जगदानन्द सिंह, अध्यक्ष, बिहार आरजेडी
डोनर रोहिणी आचार्य का सफल ऑपरेशनःबता दें कि सोमवार को सिंगापुर में लालू यावद का किडनी ट्रांसप्लांट किया जा रहा है. किडनी डोनर रोहिणी आचार्य का सफल ऑपरेशन कर लिया गया है. इसके बाद लालू यादव का ऑपरेशन किया जाएगा. बता दें कि RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सिंगापुर के एलिजाबेथ अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में भर्ती कराया गया है. जहां किडनी का ट्रांसप्लांट किया जा रहा है.