बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बड़ी खबर : जगदानंद सिंह होंगे RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष - RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष

आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह बनने के बाद आज अपना नामंकन दाखिल करेंगे.

जगदानंद सिंह

By

Published : Nov 25, 2019, 10:27 AM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल में बड़े स्तर पर बदलाव होने जा रहा है. सूत्रों के अनुसार जगदानंद सिंह आरेडी के प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. जगदानंद सिंह रामचंद्र पूर्वे की जगह लेंगे. इसे बिहार विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जिसकी तैयारी को लेकर आरजेडी अभी से ही जुट गई. आरजेडी ने रामचंद्र पूर्वे की जगह जगदानंद सिंह को पार्टी का कमान सौंपने का निर्णय लिया है.

तेजप्रताप कर रहे थे पूर्वे का विरोध

बता दें कि तेजप्रताप लगातार पूर्वे का विरोध कर रहे थे. इसके अलावे रामचंद्र पूर्वे ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में कहा था कि नए लोगों को मौका देना चाहिए. इसके बाद ही पार्टी ने जगदानंद सिंह आरजेडी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाने का फैसला लिया है.

आज करेंगे नामंकन दाखिल

इस फैसले के बाद आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह आज अपना नामंकन भी दाखिल करेंगे. गौरतलब है कि 2010 से रामचंद्र पूर्वे आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर थे. इसके बाद आज पार्टी ने यह बड़ा फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details