बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह ने संभाली RJD प्रदेश अध्यक्ष की कमान, कार्यकर्ताओं को दी ये नसीहत - bihar political news

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि भले ही विधानसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है. लेकिन, किसी को भी आराम नहीं करना है. सभी एकजुट होकर पार्टी को मजबूती देने के लिए कार्य करें.

जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह

By

Published : Nov 27, 2019, 4:13 PM IST

पटना:आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालते ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश और नसीहत दी. जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में होने हैं. इसके लिए सभी कार्यकर्ता और नेता अभी से कमर कस लें.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भले ही विधानसभा चुनाव में अभी एक साल बाकी है. लेकिन, किसी को भी आराम नहीं करना है. सभी एकजुट होकर पार्टी को मजबूती देने के लिए कार्य करें. जगदानंद सिंह ने साफ कहा है कि प्रदेश में अगली सरकार आरजेडी की होनी चाहिए.

जगदानंद सिंह ने कार्यकर्ताओं को दी नसीहत

'तेजस्वी को गद्दी तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य'
जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार की गद्दी पर बैठे यही आरजेडी का वर्तमान लक्ष्य है. जिसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत और लगन से कार्य करना होगा. नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये बेईमानों की सरकार है. आरजेडी इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

ये भी पढ़ें:नए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नाम की विधिवत घोषणा, RJD के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

'लोकसभा चुनाव में हार हमारी गलती से हुई'
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव में आरजेडी की हार इसीलिए हुई क्योंक हम गरीबों के दरवाजे पर नहीं गए. कार्यकर्ताओं को हर गरीब के घर जाना चाहिए था. जगदानंद सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ज्यादा से ज्यादा गरीब बस्ती में जाएं, गरीब-गुरबे आरजेडी की राह देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details