बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आकाश को हटाकर बोले जगदानंद सिंह- 'हमने किसी को नहीं हटाया, पद पहले से था रिक्त'

रादज (RJD) प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने तेजप्रताप यादव के बेहद खास आकाश यादव को छात्र आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है. उनकी जगह गगन कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना

By

Published : Aug 18, 2021, 9:14 PM IST

पटना:तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के करीबी रह चुके आकाश यादव (Akash Yadav) को राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) ने छात्र राजद (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया है. उनकी जगह पर गगन कुमार (Gagan Kumar) को राजद छात्र प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-जगदानंद ने दिया तेजप्रताप को बड़ा झटका, आकाश को हटाकर गगन को बनाया छात्र RJD का प्रदेश अध्यक्ष

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि ''हमने किसी को हटाया नहीं है. पद रिक्त था और हम लोग भी छात्र राजनीति से आए हैं, इसलिए गगन कुमार को हमने इस पद पर रखा है. अब वो छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष हो गए हैं.''

कयास लगाया जा रहा था कि जिस तरह से छात्र राजद की बैठक में ही प्रदेश अध्यक्ष पर तरह-तरह की बातें कही गई थीं. बैठक से पहले जो पोस्टर लगाया गया था, उससे तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब थी. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह नाराज चल रहे थे, लेकिन आकाश यादव की छुट्टी कर दी गई.

ये भी पढ़ें-मान गये जगदानंद सिंह, 11 दिन बाद पहुंचे RJD दफ्तर

छात्र राजद के नए प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार ने कहा कि ''इसको लेकर हम नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद देते हैं. जिन्होंने हमें छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम करने का भार सौंपा है. हम चाहेंगे कि पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करें और ज्यादा से ज्यादा छात्रों को राष्ट्रीय जनता दल से जोड़ें.''

देखें रिपोर्ट

बता दें कि इस मामले की शुरुआत छात्र राजद की बैठक से हुई थी. आज उसका पटाक्षेप हो गया है. छात्र राजद के अध्यक्ष ही बदल दिए गए हैं. आकाश यादव तेज प्रताप यादव के काफी करीबी थे. वो बिहार प्रदेश छात्र राजद के अध्यक्ष थे, लेकिन अब यहां नए छात्र अध्यक्ष बना दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-जगदानंद सिंह की नाराजगी पर बोले तेजस्वी यादव - 'यह सब काल्पनिक बातें'

ये कार्रवाई इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रही है, क्योंकि जगदानंद सिंह आज ही राबड़ी आवास पहुंचे थे. जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से काफी देर तक बातचीत के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे. नाराजगी दूर होने के बाद जिस तरह सबसे पहले आकाश पर गाज गिरी, समझा जा सकता है कि इसमें तेजस्वी और लालू यादव की भी सहमति होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details