पटना:तारापुर और कुशेश्वरस्थान(Tarapur and Kusheshwarsthan) विधानसभा सीट पर आरजेडी (RJD) की ओर से उम्मीदवारों के नाम का एकतरफा ऐलान से भले ही कांग्रेस (Congress) नाराज हो, लेकिन आरजेडी अपने फैसले पर कायम है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि जिसे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 'लालटेन' थमा देंगे, वही महागठबंधन का प्रत्याशी होगा.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण RJD उम्मीदवार घोषित
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि अभी 2 सीटों पर ही चुनाव हो रहे हैं, इसीलिए हमने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. जब 243 सीटों पर चुनाव होंगे तो निश्चित तौर सहयोगियों से बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नाराजगी की बात सही नहीं है. महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है.
वहीं, तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की ओर से भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की खबरों पर कहा कि आरजेडी और लालटेन के सिवाय न तो जनता किसी को जानती है और न ही हमारे कार्यकर्ता किसी और को जानते हैं. सीधी सी बात है कि लालू यादव ने जिसके हाथ में लालटेन थमा दिया, वही हमारा प्रत्याशी होगा.