बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू यादव जिसके हाथ में थमा देंगे लालटेन, वही होगा महागठबंधन का उम्मीदवार' - नीतीश कुमार

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि महागठबंधन एकजुट है. दोनों सीटों पर हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लालू यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जिसके हाथ में लालटेन होगी, वही आरजेडी का प्रत्याशी होगा. यह बात हमारे हर कार्यकर्ता को भी अच्छी तरह पता है.

जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह

By

Published : Oct 4, 2021, 10:13 PM IST

पटना:तारापुर और कुशेश्वरस्थान(Tarapur and Kusheshwarsthan) विधानसभा सीट पर आरजेडी (RJD) की ओर से उम्मीदवारों के नाम का एकतरफा ऐलान से भले ही कांग्रेस (Congress) नाराज हो, लेकिन आरजेडी अपने फैसले पर कायम है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने कहा कि जिसे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 'लालटेन' थमा देंगे, वही महागठबंधन का प्रत्याशी होगा.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा उपचुनाव: कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण RJD उम्मीदवार घोषित

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि अभी 2 सीटों पर ही चुनाव हो रहे हैं, इसीलिए हमने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं. जब 243 सीटों पर चुनाव होंगे तो निश्चित तौर सहयोगियों से बातचीत की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नाराजगी की बात सही नहीं है. महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की ओर से भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की खबरों पर कहा कि आरजेडी और लालटेन के सिवाय न तो जनता किसी को जानती है और न ही हमारे कार्यकर्ता किसी और को जानते हैं. सीधी सी बात है कि लालू यादव ने जिसके हाथ में लालटेन थमा दिया, वही हमारा प्रत्याशी होगा.

ये भी पढ़ें: राजीव सिंह मंगलवार को तारापुर सीट के लिए करेंगे नामांकन, JDU अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

जेडीयू (JDU) पर निशाना साधते हुए कहा कि जगदानंद सिंह ने कहा कि कुशेश्वरस्थान में जब चुनाव सामने आया तो नीतीश कुमार को यह पता चला कि वहां पर्यटन की संभावनाएं हैं. आखिर उन्हें 16 साल के बाद यह जानकारी कैसे हुई. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी हार सामने दिख रही है, इसलिए वे बेचैन हो गए हैं.

वहीं, बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि यूपी में लखीमपुर खीरी में किसानों की क्या गलती थी. वे तो बस कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे, लेकिन जिस तरह से उनके ऊपर गाड़ी चलाई गई और उनकी जान ली गई, इसने बीजेपी का असली चेहरा एक बार फिर उजागर कर दिया है.

जगदानंद सिंह ने दावा किया है कि तीनों कृषि कानून इस चुनाव में अहम मुद्दे होंगे. उन्होंने दावा किया कि आरजेडी के उम्मीदवार दोनों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पिछली बार जिस तरह से हेराफेरी और बेईमानी से एनडीए ने हम से जीती हुई सीटें छीन ली, इस बार ऐसा नहीं होगा. क्योंकि हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह सजग हैं. यही वजह है कि बीजेपी और जेडीयू की हार इस बार तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details