बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA पर SC में सुनवाई पर बोले जगदानंद सिंह- आगे हो सकता है संविधान पीठ का गठन - सीएए पर जगदानंद सिंह का बयान

जगदानंद सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, वह कहीं से भी केंद्र सरकार के लिए किसी तरह की राहत की बात नहीं है. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष का जो आरोप है वह पूरी तरह सही है.

jagdanand singh
जगदानंद सिंह

By

Published : Jan 22, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 2:54 PM IST

पटना: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर राष्ट्रीय जनता दल ने प्रतिक्रिया दी है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से केंद्र सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है, उससे यह साफ है कि आगे इस मामले को लेकर संविधान पीठ का गठन हो सकता है.

'किसी तरह की राहत की बात नहीं'
जगदानंद सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, वह कहीं से भी केंद्र सरकार के लिए किसी तरह की राहत की बात नहीं है. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्ष का जो आरोप है वह पूरी तरह सही है. उन्होंने कहा कि देश में संविधान के खिलाफ जो व्यवस्था की जा रही है, उसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी जवाब मांगा है. हमें उम्मीद है कि इस मामले में आगे संविधान पीठ का भी गठन हो सकता है.

देखें ये रिपोर्ट

'रोक लगाने से इंकार'
बता दें नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कई लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज कराई थी. जिस पर समेकित रूप से आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीएए पर रोक लगाने से फिलहाल इंकार कर दिया है. साथ ही इस मामले में केंद्र सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा है.

Last Updated : Jan 22, 2020, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details