पटना: चुनाव आयोग नेराज्यसभा चुनाव का ऐलान (Rajya Sabha Election) कर दिया है. देश के 15 राज्यों में 57 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. इसमें बिहार की पांच राज्यसभा सीटें हैं. इसके लिए वोटिंग 10 जून को होगी. इसबार राजद को दो सीट पर उम्मीदवार देना है. उम्मीदवार को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं लेकिन तमाम चर्चाओं को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह (RJD State President Jagdanand Singh) ने खारिज किया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को राजद के स्टेट कमेटी और नेशनल कमेटी की अलग अलग बैठक बुलाई गई है. इसमें दोनों उम्मीदवार के नाम पर विचार होगा और उम्मीद है कि कल इसपर निर्णय हो जाएगा.
बोले जगदानंद- 'राजद कल करेगा नामों का ऐलान':जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh On Rajya sabha Election) ने साफ-साफ कहा कि पार्टी कोई भी निर्णय नेशनल कमेटी और स्टेट कमेटी के बैठक के बाद ही लेगी. निश्चित तौर पर हमारी पार्टी, पार्टी संविधान के अनुसार चलती है. इसमें जितने भी बड़े नेता हैं वह एक साथ बैठेंगे और उसके बाद ही उम्मीदवार के नाम को तय किया जाएगा. पार्टी ने कल सभी बड़े नेताओं को एक साथ बुलाया है और बैठक के बाद ही सब कुछ तय किया जाएगा.
"फैसले से पहले कहां चर्चा होती है यह हमारा विषय नहीं है. कल स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड और नेशनल पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक है. बैठक के बाद क्या फैसला होता है आपके सामने रखा जाएगा. आप लोग अंदाज से बोलते रहते हैं. संविधान के तहत फैसला होगा."-जगदानन्द सिंह, राजद प्रदेश अध्यक्ष
मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय: राजद कोटे से मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. दूसरी सीट से मुंबई के किसी व्यवसाई को राज्यसभा भेजे जाने की संभावना है. आपको बता दें कि मीसा भारती राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की देखरेख कर रही है. मीसा भारती के टिकट पर कैंची चलना मुश्किल दिख रहा है. मीसा भारती ने तेज प्रताप यादव से भी दूरी बढ़ा कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) का विश्वास जीत लिया है. ऐसे में उनके लिए मुश्किल ना के बराबर है.