पटना: कांटे की टक्कर में महागठबंधन पिछड़ता दिख रहा है. ऐसे में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए जगदानंद सिंह ने कहा कि अगर ओवैसी की एंट्री नहीं होती तो हमारी जीत पक्की थी.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार बीजेपी की मिलीभगत के कारण ही यह हाल हुआ है. उन्होंने कहा कि हमलोग आगे चल रहे थे लेकिन तीसरे चरण के मतदान में ओवैसी का फैक्टर काम कर गिया. हालांकि उन्होंने अभी भी कहा कि उनकी सरकार बनने जा रही है.