पटना:आरजेडी ने 21 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बुलाए गए इस बंद को लेकर अब महागठबंधन में ही जंग छिड़ी हुई है. उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य दल चाहते हैं कि 19 दिसंबर को वामदलों के बंद कार्यक्रम में ही आरजेडी अपना सहयोग दे. लेकिन, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने साफ कहा है कि तारीख तय है.
प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आरजेडी 21 दिसंबर को ही बिहार बंद करेगी जो इसमें शामिल होना चाहते हैं उनका स्वागत है. वरना उनकी मर्जी है. जगदानंद सिंह ने साफ कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के खिलाफ है और हम चाहते हैं कि सभी एक साथ एक मंच पर विरोध करें.
ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा की रिपोर्ट बैठक में शामिल थी आरजेडी
बता दें कि सोमवार को हुई महागठबंधन दलों की महत्वपूर्ण बैठक में सीपीआई, रालोसपा और वीआईपी समेत अन्य दल शामिल थे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि बिहार में विपक्ष के तमाम दलों को एकसाथ एक ही दिन नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बंद बुलाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:CPI के दफ्तर में महागठबंधन की बैठक, कुशवाहा बोले- बस आपस में मिलने जुलने आए थे सभी नेता
'सबसे पहले आरजेडी ने उठाई आवाज'
जगदानंद सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सबसे पहले आरजेडी ने आवाज उठाई. जिसके बाद अन्य दल विरोध प्रदर्शन करने लगे. हालांकि, उन्होंने दो टूक कह दिया है कि आरजेडी के 21 दिसंबर के बिहार बंद कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. जिन दलों को साथ आना होगा वे आएंगे.