बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चाहने वालों की दुआ से जल्द ठीक होंगे लालू, जेल में ही रखने की हो रही साजिश' - Lalu Yadav in jail

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव जेल से ना निकल पाए इसकी पूरी कोशिश हो रही है.

Jagdanand Singh
Jagdanand Singh

By

Published : Jan 29, 2021, 5:34 PM IST

पटना:लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 5 फरवरी तक के लिए टल गई है. सीबीआई ने इस मामले में 7 दिन का समय मांगा है. इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 5 फरवरी तय की है. इधर, लालू यादव की तबीयत को लेकर राजद ने कहा है कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं. लेकिन उनके चाहने वालों की दुआओं से लालू जल्द ठीक होंगे.

'लालू यादव जेल से ना निकल पाएं. इसकी पूरी कोशिश हो रही है. लालू के चाहने वाले लोगों की दुआ से वे जल्द स्वस्थ हों यही हमारी कामना है':जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

वीडियो...

ये भी पढ़ें:RJD अध्यक्ष लालू यादव की हालत बेहतर, प्राइवेट वार्ड में किये गए शिफ्ट

लालू यादव को जिन मामलों में सजा मिली है. उसे लेकर लालू के वकील ने लालू को नियमित जमानत की याचिका हाईकोर्ट में दी है. इसमें कहा गया है कि लालू यादव अपनी सजा का आधा हिस्सा काट चुके हैं. इसलिए उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. इस मामले में अगली सुनवाई 5 फरवरी को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details