बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मान गये जगदानंद सिंह, 11 दिन बाद पहुंचे RJD दफ्तर - तेजस्वी यादव से मिले जगदानंद सिंह

पटना में राजद (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) अचानक राबड़ी आवास पहुंच गए थे. जहां पर उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की. जिसके बाद जगदानंद सिंह करीब 11 दिन बाद राजद (RJD) दफ्तर पहुंचे. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना
पटना

By

Published : Aug 18, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 8:09 PM IST

पटना:तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की टिप्पणी से नाराज राजद (RJD) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह(Jagdanand Singh) बुधवार को अचानक राबड़ी आवास पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि तेजस्वी ने उन्हें मनाया. राबड़ी आवास से निकलकर जगदानंद सिंह करीब 11 दिन बाद राजद (RJD) दफ्तर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें-अभी भी नाराज हैं जगदानंद सिंह, RJD के लिए मुश्किल की घड़ी, कैसे मनाएंगे लालू!

बता दें कि 8 अगस्त को पार्टी के दफ्तर में छात्र राजद के कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह की ओर इशारा करते हुए उन्हें हिटलर का कहा था. इसके पहले भी तेज प्रताप यादव कई मौकों पर जगदानंद सिंह पर खुले मंच से प्रहार कर चुके हैं. लेकिन इस बार प्रदेश अध्यक्ष को तेज प्रताप यादव की बात चुभ गई. उनकी नाराजगी इस कदर है कि वह 8 अगस्त से दफ्तर नहीं आए थे.

देखें रिपोर्ट

15 अगस्त को झंडोत्तोलन के मौके पर भी जगदानंद सिंह पार्टी के कार्यालय नहीं पहुंचे थे. दफ्तर में हर एक व्यक्ति जगदानंद सिंह के चैंबर की तरफ देखता है और पूछने पर सिर्फ इतना ही कहता है कि प्रदेश अध्यक्ष बीमार हैं. इसी वजह से वे दफ्तर नहीं आ रहे हैं. पार्टी के नेता भी यही बात दोहरा रहे हैं. आखिर उनके पास कहने के लिए और कुछ है भी तो नहीं.

ये भी पढ़ें-जगदानंद सिंह की नाराजगी पर बोले तेजस्वी यादव - 'यह सब काल्पनिक बातें'

राजद के प्रदेश अध्यक्ष की नाराजगी के चलते तेजस्वी यादव को खुद पार्टी के दफ्तर में झंडा फहराना पड़ा. दरअसल, प्रोटोकॉल के मुताबिक हर साल पार्टी कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष झंडा फहराते हैं. हर साल जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय में झंडा फहराने के लिए पहुंचे थे. लेकिन, इस साल वे नहीं पहुंचे. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी कार्यालय पहुंचे, और उन्होंने तिरंगा फहराया था.

राजद दफ्तर (RJD Office) में एक मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह की नाराजगी की बात को काल्पनिक करार दिया था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि यह सब काल्पनिक बातें हैं और काल्पनिक सवालों का कोई जवाब नहीं होता.

ये भी पढ़ें-रघुवंश सिंह की राह पर जगदानंद, RJD में फिर दोहराई जाएगी 'एक लोटा पानी' वाली कहानी?

सूत्रों के मुताबिक जगदानंद सिंह को मनाने के लिए लगातार लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर से कोशिश की जा रही है. लेकिन इस बार वे तेज प्रताप यादव पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पहले भी कई मौकों पर तेज प्रताप यादव का प्रहार झेल चुके जगदानंद सिंह इस बार झुकने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में ये देखना होगा कि अपने वरिष्ठ नेता की नाराजगी लालू और तेजस्वी किस तरह दूर कर पाते हैं.

Last Updated : Aug 18, 2021, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details