पटना:बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर महागठबंधन में बिखराव अब तय नजर आ रहा है. राजद की ओर से कांग्रेस को साथ देने की अपील की जा रही है लेकिन, कांग्रेस के रुख से स्पष्ट है कि एक बार फिर महागठबंधन के दोनों दल अलग-अलग चुनाव में नजर आएंगे. इन सबके बीच राजद के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh On Alliance With Congress) ने कहा है कि सभी 24 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे.
पढ़ें: MLC चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा RJD का गठबंधन, तेजस्वी का बड़ा बयान
जगदानंद सिंह ने उम्मीद जताई है कि, विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन ( Mahagathbandhan In Bihar Legislative Council election) के तमाम दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) एक-दो दिन में पटना आने वाले हैं. उसके बाद औपचारिक तौर पर सभी सीटों पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो जाएगी.
ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे सवाल किया कि, क्या कांग्रेस को 24 में से एक भी सीट मिल रही है. इस सवाल के जवाब में जगदानंद सिंह ने सिर्फ इतना कहा कि, सभी 24 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. उनकी बातों से स्पष्ट है कि, कांग्रेस को एक भी सीट देने की उम्मीद नहीं है.
पढ़ें-Bihar MLC Election: कांग्रेस-आरजेडी के बीच अब नहीं होगा गठबंधन
ईटीवी भारत ने पहले आपको यह जानकारी दी थी कि इस बार विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट महागठबंधन में नहीं मिलेगी. हमने आपको बताया था कि, 23 सीटों पर राजद के उम्मीदवार होंगे जबकि एक बांका सीट पर सीपीआई का उम्मीदवार होगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी दिल्ली में स्पष्ट रूप से यह कह दिया है कि, राजद अपने दम पर यह चुनाव लड़ेगा.
ये भी पढ़ें: 'लालू ने कहा था मिलकर लड़ेंगे MLC का चुनाव.. तेजस्वी नहीं चाहते तो कांग्रेस भी दिखाएगी अपनी ताकत'
हालांकि कांग्रेस नेता, लालू यादव की तरफ से किसी सकारात्मक पहल की उम्मीद लगाए बैठे हैं. जगदानंद सिंह ने कहा कि, चुनाव में महागठबंधन के सभी साथी एक साथ दिखेंगे. एनडीए से लड़ाई में सभी 24 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार एक साथ होंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की बातों से यह साफ है कि विधान परिषद की 24 सीटों पर होने वाले चुनाव में राजद 23 सीटों पर जबकि सीपीआई एक सीट पर चुनाव लड़ेगा.
कांग्रेस को इस चुनाव में महागठबंधन की तरफ से एक भी सीट नहीं मिल रही है. राजद नेताओं का स्पष्ट कहना है कि, कांग्रेस के पास एक भी मजबूत उम्मीदवार नहीं है. विधानसभा चुनाव 2020 में कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने के कारण राजद को अच्छा खासा नुकसान उठाना पड़ा और यही वजह है कि महागठबंधन में साथ होते हुए भी सिर्फ विधानसभा और लोकसभा चुनाव तक ही कांग्रेस और राजद के बीच सीट शेयरिंग की अंडरस्टैंडिंग है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: आरजेडी और कांग्रेस में तनातनी तय, सभी 24 सीटों पर 'हाथ' को झटका देने की तैयारी में 'लालटेन'
राजद नेताओं का यह भी कहना है कि, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में होती है और उसमें हम कांग्रेस के साथ होते हैं. राजद एक ही राज्य में चुनाव लड़ती है और यहां राजद का संगठन मजबूत है, इसलिए यहां बड़े भाई की भूमिका में राजद ही होगा.
आपको बताएं कि एनडीए में जो सीट शेयरिंग को लेकर ऐलान हुआ है, उसके मुताबिक बीजेपी 12 और जेडीयू 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पशुपति पारस को अपने कोटे से बीजेपी ने एक सीट दी है. बीजेपी के खाते में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय, समस्तीपुर की सीटें आईं हैं. जबकि वैशाली सीट पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी के खाते में गई है. वहीं, जेडीयू पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नावादा, मधुबनी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP