बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रूठ गए जगदा बाबू! RJD के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए तो नेताओं के लिए जवाब देना हुआ मुश्किल - Jagdanand Singh angry with Tej Pratap Yadav statement

ऐसा लगता है कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह रूठ गए हैं, तभी तो वे कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं और पार्टी के कार्यक्रम से भी दूर रह रहे हैं. नेताओं के लिए उनकी गैर मौजूदगी पर जवाब देते नहीं बन रहा है.

जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह

By

Published : Aug 11, 2021, 3:59 PM IST

पटना:आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) के 'हिटलर शाही' वाले बयान से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD Bihar President Jagdanand Singh) खासा नाराज हैं. यही वजह है कि पिछले कई दिनों से वे पार्टी दफ्तर (RJD Office) नहीं आ रहे हैं. आज तो उन्होंने शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम में भी शिरकत नहीं की.

ये भी पढ़ें: जगदानंद सिंह के सवाल पर भड़के तेजप्रताप, पत्रकारों से कहा- आप लोगों के खिलाफ PIL करेंगे

शहीद दिवस के अवसर पर आरजेडी ने शहीद स्मारक पर शहीदों को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को शामिल होना था, लेकिन वे नहीं आए.

देखें रिपोर्ट

इस कार्यक्रम में प्रधान महासचिव आलोक मेहता (RJD General Secretary Alok Mehta), विधानपार्षद रामबली चंद्रवंशी और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम समेत कई आरजेडी नेता यहां मौजूद थे. काफी इंतजार के बाद भी जब प्रदेश अध्यक्ष नहीं पहुंचे तो आखिरकार इन नेताओं ने ही माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धां सुमन अर्पित कर दिया.

वहीं, जगदानंद सिंह की गैरमौजूदगी को लेकर नेताओं के लिए जवाब देना भी मुश्किल हो रहा है. जब मीडिया ने इस बारे में प्रधान महासचिव आलोक मेहता से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ये मौका ऐसे सवालों के जवाब देने का नहीं है.

"ये मौका है? ये श्रद्धांजलि के मौके पर ये सवाल आप पूछेंगे?"- आलोक मेहता, प्रधान महासचिव, आरजेडी

ये भी पढ़ें: जगदाबाबू को 'हिटलर' बताकर तेजप्रताप ने फिर किया अपमान, NDA की अपील- 'सम्मान बचाने के लिए अब निर्णय लें'

आपको बताएं कि पिछले दिनों पटना में आयोजित छात्र आरजेडी की बैठक के दौरान तेजप्रताप यादव ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था, 'जगदानंद सिंह हिटलर शाही चला रहे हैं और पार्टी में मनमानी कर रहे हैं. वह कुर्सी को अपनी बपौती समझ रहे हैं, जबकि कुर्सी किसी की नहीं होती है, कब किसके कुर्सी चला जाए कोई ठिकाना नहीं होता है.'

माना जा रहा है कि तेजप्रताप के इस बयान के बाद से जगदानंद सिंह काफी नाराज हैं. उसी दिन से वो पार्टी कार्यालय भी नहीं आ रहे हैं. आज तीसरे दिन भी उनके चैम्बर में ताला लगा हुआ है. इससे पहले भी उनके इस्तीफे की खबरें सामने आई थी, लेकिन लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) की पहल के बाद जगदानंद सिंह मान गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details