बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क पर खड़े मीडियाकर्मियों को जगदानंद ने अचानक कार्यालय के अंदर बुलाया, बोले- जो लिखना है लिखिए लेकिन... - बिहार लेटेस्ट न्यूज

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शुक्रवार को अचानक पार्टी कार्यालय से बाहर आएं सड़क पर खड़ें सभी मीडियाकर्मियों को बुलाकर अपने प्रदेश कार्यालय में ले गए. जानें क्यों....

jagdanand
jagdanand

By

Published : Sep 3, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 5:03 PM IST

पटना:राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के दफ्तर के लिए कम जगह होते हुए भी मीडिया कर्मियों को सड़क पर से अपने दफ्तर में बुलाकर जगदानंद सिंह ( Jagdanand Singh ) ने उन्हें खुद जगह देकर बैठाया और कहा कि आप भले ही हमारे बारे में कुछ भी लिखिए, लेकिन सड़क पर मत खड़े रहिए. उन्होंने कहा कि हमारे पास जगह की कमी जरूर है लेकिन इतनी जगह जरूर है कि आप यहां बैठकर अपना काम कर सकते हैं.

दरअसल, आज जगदानंद सिंह अचानक राजद प्रदेश कार्यालय से बाहर निकले और सड़क पर खड़े मीडियाकर्मियों को बुलाकर अपने प्रदेश कार्यालय में ले गए. वहां उन्हें बैठाकर कहा कि आप यहीं बैठ कर अपना काम कीजिए, क्योंकि आप धूप में खड़े रहते हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह ने CM को लिखा पत्र, RJD ऑफिस के लिए मांगी बगल की जमीन

जगदानंद सिंह ने मीडियाकर्मियों को यह एहसास दिलाया है कि प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद राजद कार्यालय के लिए जगह काफी कम है. फिर भी वह मीडिया कर्मियों को उनकी परेशानी देखते हुए यहां बैठने के लिए जगह दे रहे हैं.


दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में जगह की कमी का हवाला देते हुए जगदानंद सिंह ने पहले भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखा कि बगल की जमीन उन्हें दी जाए. लेकिन 5 महीने बाद जब जवाब आया तो उसमें राजद की मांग को दरकिनार कर दिया गया. अब राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है और उनसे प्रदेश कार्यालय के जगह के विस्तार के लिए बगल की जमीन मांगी है.

इस बाबत जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा "क्या बोलते हैं ये लोग वही जानें, उन्हीं से पूछिए. 2006 के बाद जो सभी पार्टियों के लिए इंतजाम किया गया यह नहीं मालूम है. अपने शासनकाल में इनलोगों ने क्या किया था. ये जमीन हमलोगों ने दी है. जो च्वाइश किए वही दिया गया. भला बताइए आसमान से जमीन लाएं. ये कोई बोले तो उन्हीं से पूछ लीजिए.''

ये भी पढ़ें:'जहां बीजेपी की सरकार है वहां सरकारी तालिबानी, जहां नहीं वहां संघीय तालिबानी'

जगदानंद सिंह ने मीडियाकर्मियों की परेशानी को देखते हुए कहा कि हम सभी काम करते हैं लेकिन अगर लगातार धूप में खड़े रहते हैं तो सेहत पर असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि मैं रोज बड़ी संख्या में मीडिया कर्मियों को राजद दफ्तर के बाहर देखता हूं, इसलिए इनसे आग्रह है कि वह प्रदेश कार्यालय के अंदर जहां चाहे वहां बैठ सकते हैं और अपनी खबर भेज सकते हैं.

Last Updated : Sep 3, 2021, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details