पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सूबे के सरकारी कर्मचारीसेमद्य निषेध दिवस पर शराब नहीं पीने की शपथ (Oath Not to Drink alcohol) ली. वहीं दोबारा शपथ ग्रहण पर विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला (Jagdanand Singh Attacked On CM Nitish) बोला है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार को पुराना वादा याद दिलाते हुए कहा कि यहां 'जैसा राजा, वैसी प्रजा' है.
इसे भी पढ़ें- लालू के बयान पर बोले जगदानंद- 'बिहार में 20 हजार करोड़ की समानांतर अर्थव्यवस्था कैसे चल रही, जवाब दें नीतीश'
नीतीश कुमार के द्वारा भाजपा के खिलाफ किए गए ऐलान का स्क्रीन शॉट दिखाते हुए आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 'यह किसने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाएंगे.' जो व्यक्ति खुद अपने लिए शपथ को तोड़ देता हो, वह दूसरे से शपथ निभाने की कैसे उम्मीद कर सकता है.
पहली बार शराबबंदी कानून के मद्देनजर दिलाई गई शपथ की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि एक ही बात के लिए बिहार में कितनी बार शपथ होगा? तमाम सरकारी कर्मचारियों से कितनी बार शपथ दिलाएंगे मुख्यमंत्री? उन्हें याद रखना चाहिए की जैसा राजा, वैसी प्रजा होती है.