पटना: पूर्व दिवंगत सीएम जगन्नाथ मिश्र के भतीजे और पत्रकार राजीव मिश्रा मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. राजीव मिश्रा ने कहा कि बिहार की राजनीति से जुड़ने के लिए और बिहार में सुधार के लिए मुकेश सहनी की पार्टी सबसे बेहतर है. इसलिये औपचारिक रुप से मैं वीआईपी ज्वाइन करने जा रहा हूं.
राजीव मिश्र विकासशील इंसान पार्टी में होंगे शामिल
बता दें कि राजीव मिश्रा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय डॉक्टर जगन्नाथ मिश्र के परिवार से हैं. हाल ही में पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र का निधन हुआ था. जिसके बाद राजीव मिश्रा ने राजनीति में एंट्री लेने की खबर से सभी को चौंका दिया है. राजीव के पिता स्वर्गीय मृत्युंजय नारायण मिश्र भी सीधे तौर पर राजनीति से जुड़े हुए थे. जिसके बाद अब राजीव भी बिहार और खासकर मिथिला की सक्रिय राजनीति में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.
पत्रकार राजीव मिश्रा थामेंगे में वीआईपी का हाथ बिहार आपदा के कारण नहीं हुई औपचारिक घोषणा
राजीव मिश्रा ने सोमवार को बताया कि वह औपचारिक तौर पर मुकेश साहनी की पार्टी वीआईपी में शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में सुधार के लिए अब सक्रिय रुप से राजनीति में उतरना चाहता हूं. पार्टी में शामिल होने के लिये कार्यक्रम का दिन तय था लेकिन बिहार में आपदा की इस घड़ी में अभी के लिए इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जब बिहार की हालत में सुधार हो जायेगा तब इसकी औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी.
पत्रकार राजीव मिश्रा वीआईपी में शामिल होंगे कौन हैं राजीव मिश्र?
राजीव मिश्र, एक प्रखर पत्रकार हैं, जो अब राजनीति में अपने जीवन की एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिलहाल वे देश के नामी शिक्षण संस्थान एमिटी परिवार की ओर से संचालित एमिटी टीवी के सर्वेसर्वा हैं. राजीव मिश्र ने करीब 3 सालों तक लोकसभा टीवी के लिए बतौर सीइओ और सीएसआर प्रमुख के तौर पर बहुराष्ट्रीय कम्पनी सैमसंग के लिए भी सेवा दी है. इसके अलावा पिछले कई सालों से वो भारत सरकार की ओर से गठित कई मंत्रालयों की कमिटी के मेंबर रहे हैं. राजीव ने पत्रकारिता की शुरुआत हिन्दुस्तान से की और देश की कई बड़े मीडिया संस्थानों के लिये काम किया है.