पटना: बिहार विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जदयू, रालोसपा सहित कई पार्टियों का चक्कर लगाने के बाद जगन्नाथ गुप्ता अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वंदे मातरम और भारत माता की जय नारों के बीच संजय जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी में आने का रास्ता तो है लेकिन जाने का नहीं. तो वहीं, जगन्नाथ गुप्ता ने कहा किसी लोभ से नहीं, सेवा करने के लिए बीजेपी में आया हूं.
बिहार में विधानसभा का चुनाव को लगभग 10 महीने ही शेष रह गए हैं. इसके चलते नेताओं का दल बदलना भी शुरू हो गया है. व्यवसायियों के बीच पकड़ रखने वाले जगन्नाथ गुप्ता कई पार्टियों का चक्कर लगा चुके हैं और अब बीजेपी में शामिल हो गए. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. जगन्नाथ गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कई पार्टियों के चक्कर लगाए लेकिन उन्हें कहीं सम्मान नहीं मिला. बीजेपी में किसी लोभ से नहीं सेवा और संघर्ष के लिए आया हूं.