बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU-RLSP के बाद जगन्नाथ गुप्ता ने ज्वाइन की BJP, बोले जायसवाल- आने का रास्ता है, जाने का नहीं - bihar bjp

जगन्नाथ गुप्ता ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी में आने का रास्ता तो है, लेकिन जाने का नहीं. हम लोग पार्टी की सदस्यता तो दिलवा सकते हैं. किसी तरह का आश्वासन नहीं दे सकते.

बीजेपी
बीजेपी

By

Published : Dec 15, 2019, 6:03 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर नेताओं का दल बदलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. जदयू, रालोसपा सहित कई पार्टियों का चक्कर लगाने के बाद जगन्नाथ गुप्ता अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. वंदे मातरम और भारत माता की जय नारों के बीच संजय जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी में आने का रास्ता तो है लेकिन जाने का नहीं. तो वहीं, जगन्नाथ गुप्ता ने कहा किसी लोभ से नहीं, सेवा करने के लिए बीजेपी में आया हूं.

बिहार में विधानसभा का चुनाव को लगभग 10 महीने ही शेष रह गए हैं. इसके चलते नेताओं का दल बदलना भी शुरू हो गया है. व्यवसायियों के बीच पकड़ रखने वाले जगन्नाथ गुप्ता कई पार्टियों का चक्कर लगा चुके हैं और अब बीजेपी में शामिल हो गए. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली. जगन्नाथ गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कई पार्टियों के चक्कर लगाए लेकिन उन्हें कहीं सम्मान नहीं मिला. बीजेपी में किसी लोभ से नहीं सेवा और संघर्ष के लिए आया हूं.

जगन्नाथ गुप्ता ने ज्वाइन की बीजेपी

मंगल पांडेय ने भी किया स्वागत
इस मौके पर मौजूद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अब बीजेपी के रंग में रंग गए हैं. उन्होंने जगन्नाथ गुप्ता सहित सभी समर्थकों से भारत माता और वंदे मातरम की जय के नारे लगवाए. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बीजेपी में आने का रास्ता तो है, लेकिन जाने का नहीं. हम लोग पार्टी की सदस्यता तो दिलवा सकते हैं. किसी तरह का आश्वासन नहीं दे सकते.

कौन हैं जगन्नाथ गुप्ता?
जगन्नाथ गुप्ता कई पदों पर रह चुके हैं. प्रोफेसर भी हैं और व्यवसायियों में इनकी अच्छी पकड़ है. जगन्नाथ गुप्ता ने कहा कि लंबे समय से बीजेपी में आना चाहते थे. मंगल पांडेय के प्रदेश अध्यक्ष के समय भी कई बार प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिली. अब संजय जायसवाल ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी उसे पूरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details