पटनाःपटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ के चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. विश्वविद्यालय के कॉलेजों में काउंसलर पद के साथ-साथ प्रेसिडेंट पद, वॉइस प्रेसिडेंट पद, जनरल सेक्रेटरी,ज्वाइंट सेक्रेट्री, ट्रेजरर के भी परिणाम घोषित हो चुके हैं. खास बात यह है कि इस बार छात्र जेडीयू का हाल बुरा रहा. जहां, जेएसीपी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, एबीवीपी का भी प्रदर्शन भी फीका रहा.
बता दें कि छात्र संघ चुनाव में जनाधिकार छात्र परिषद ने अपना परचम लहराया है. अध्यक्ष पद और जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर जनाधिकार छात्र परिषद ने जीत हासिल की है. पटना विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर रास बिहारी सिंह ने सभी प्रत्याशियों को सर्टिफिकेट दिया और उनके साथ फोटो खिंचवाया.
विजयी उम्मीदवार को प्रमाण पत्र देते वीसी अध्यक्ष पद
- जेएसीपी के मनीष कुमार अध्यक्ष पद पर 440 वोट से विजयी हुए हैं.
- मनीष ने 2815 वोट प्राप्त किया जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के आयुष ने 2375 मत हासिल की.
वाइस प्रेसिडेंट पद
- वाइस प्रेसिडेंट के पद पर राजद ने कब्जा जमाया है. राजद उम्मीदवार निशांत कुमार ने लोजपा के प्रियरंजन कुमार को 701 वोट से परास्त किया.
- निशांत को 2910 वोट मिले वहीं, निकटतम प्रतिद्वंदी छात्र लोजपा के प्रियरंजन कुमार को 2209 वोट प्राप्त किया.
ज्वाइंट सेक्रेट्री पद
- ज्वाइंट सेक्रेट्री के पद पर भी जेएसीपी ने परचम लहराया. जेएसीपी प्रत्याशी अमीर राजा ने 521 वोट से जीत हासिल की है.
- उन्हें 3143 वोट मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी जेडीयू के हंसिका दयाल ने 2612 वोट हासिल की.
जनरल सेक्रेटरी
- वहीं, जनरल सेक्रेटरी पद एबीवीपी के खाते में गया. एबीवीपी उम्मीदवार प्रियंका श्रीवास्तव ने निर्दलीय उम्मीदवार उज्जवल कुमार को 862 मतों हराया.
- जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी उज्जवल कुमार ने 2869 वोट प्राप्त किया.
ट्रेजरर पद
- इस पद पर आईसा की कोमल कुमारी ने 426 मतों से जीत हासिल की.
- उन्हें 2238 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय उम्मीदवार निशांत कुमार ने 1812 मत हासिल किया.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट
एआईएसएफ से गठबंधन लाभदायक
जेएसीपी से प्रेसिडेंट के पद पर परचम लहराने के बाद मनीष कुमार ने ईटीवी भारत से खासबातचीत की. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता छात्रहित हित में काम करना है. नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वह विश्वविद्यालय में पानी, बेहतर क्लास रूम की व्यवस्था समेत अन्य मूलभूत मुद्दों पर काम करेंगे. मनीष कुमार ने इस जीत को छात्र-छात्राओं का विजय बताया. उन्होंने कहा कि एआईएसएफ से गठबंधन करने से उन्हें फायदा मिला.
ईटीवी भारत से बात करते नव निर्वाचित अध्यक्ष ये भी पढ़ेंः PU छात्र संघ चुनाव में 5 पदों पर इन छात्रों ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट
पीयू में नये युग की शुरुआत
अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने को लेकर मनीष कुमार ने जाप संरक्षक पप्पू यादव का शुक्रियादा किया. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव और स्टूडेंट ने उस पर विश्वास जताया है. इस जीत में पप्पू यादव भी हिस्सेदार हैं. बता दें कि पप्पू यादव जाप प्रत्याशी को जीत की बधाई देने पीयू पहुंचे थे. मनीष ने कहा कि चुनाव परिणाम से पीयू में बहुत बदलाव होगा. लम्बे अरसे के बाद बहुजनों ने यहां परचम लहराया है. अगले दिन से ही स्टूडेंट के हित के लिए काम करना शुरू कर देंगे.