बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जैक्सन हॉस्टल के छात्र ने की खुदकुशी - suicide in patna

जैक्सन हॉस्टल के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्र हाल के दिनों में दारोगा पद के अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दे रहा था. इसी ट्रेनिंग देने के दौरान उसकी दोस्ती किसी युवती से हो गई थी. इसके चलते वह मानसिक तनाव में था.

जैक्सन हॉस्टल के छात्र ने की सुसाइड
जैक्सन हॉस्टल के छात्र ने की सुसाइड

By

Published : May 10, 2021, 7:39 AM IST

पटना: जैक्सन छात्रावास के छात्र अमरदीप कुमार ने शनिवार की देर शाम छात्रावास परिसर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अमरदीप मूल रूप से सुपौल का रहने वाला था. छात्र संघ चुनाव 2019 के दौरान अमरदीप कॉलेज का काउंसलर भी चुना गया था. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें-जमुईः शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर किया हमला, वाहन क्षतिग्रस्त

गमछे लटका हुआ था शव
अमरदीप जैक्सन छात्रावास के पहले तल्ले पर कमरा नंबर 20 में रहता था. अभी इस छात्रावास में 7 छात्र रह रहे थे. देर शाम इन छात्रों ने ही कमरे की खिड़की से अमरदीप को गमछे के फंदे से लटकते हुए देखा.

मौके पर मौजूद छात्रों ने मामले की सूचना पटना कॉलेज के ओपी और पीरबहोर थाने को दी. घटना की मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अमरदीप के परिजनों को भी इसकी सूचना पुलिस ने दे दी है.

ये भी पढ़ें-भागलपुर: दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता को ससुराल वालों ने जहर पिलाकर मार डाला

बहुत दिनों से मानसिक तनाव में था छात्र
अमरदीप को जानने वाले छात्र बताते हैं कि हाल के दिनों में वह दारोगा अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दे रहा था. इसी ट्रेनिंग देने के दौरान उसकी दोस्ती किसी युवती से हो गई थी. इसके चलते वह मानसिक तनाव में था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details