पटना: जैक्सन छात्रावास के छात्र अमरदीप कुमार ने शनिवार की देर शाम छात्रावास परिसर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अमरदीप मूल रूप से सुपौल का रहने वाला था. छात्र संघ चुनाव 2019 के दौरान अमरदीप कॉलेज का काउंसलर भी चुना गया था. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ें-जमुईः शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर किया हमला, वाहन क्षतिग्रस्त
गमछे लटका हुआ था शव
अमरदीप जैक्सन छात्रावास के पहले तल्ले पर कमरा नंबर 20 में रहता था. अभी इस छात्रावास में 7 छात्र रह रहे थे. देर शाम इन छात्रों ने ही कमरे की खिड़की से अमरदीप को गमछे के फंदे से लटकते हुए देखा.