पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ( JAP Chief Pappu Yadav ) को 32 साल पुराने अपहरण केस में मधेपुरा कोर्ट ने बरी कर दिया है. गौरतलब है कि इस मामले में पप्पू यादव पिछले करीब 4 महीने से न्यायिक हिरासत में डीएमसीएच के मेडिसिन आईसीयू में इलाजरत हैं.
यह भी पढ़ें -'बाढ़ में मदद के लिए नीतीश और तेजस्वी को नहीं पप्पू यादव को पुकार रहे लोग, हिटलर शाही छोड़े सरकार'
बाते दें कि मधेपुरा रवाना होने के दौरान एंबुलेंस में पप्पू यादव ने मीडिया के सवाल पर बेहद संक्षिप्त जवाब दिया. पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें अदालत और जनता पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि जनता के भरोसे पर उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. वहीं, जन अधिकार पार्टी युवा के जिलाध्यक्ष विश्वम्भर यादव ने कहा कि पप्पू यादव को राजनीतिक साजिश के तहत जेल में बंद रखा गया है. उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से पप्पू यादव एक छोटे से कमरे में बंद हैं और वे जनता के बीच जाने के लिए तड़प रहे हैं.
मधेपुरा कोर्ट के फैसले के बाद पप्पू यादव ने टट्वी कर लिखा कि,"इंसाफ हुआ, षड्यंत्र बेनकाब हुआ। जनता के आशीर्वाद से आज बाइज्जत बरी हो गया. साबित हो गया फर्जी मुकदमा में मुझे कैद किया गया था. न्यायालय के प्रति आभार! मैं रुकूंगा नहीं, झुकूंगा नहीं, थकूंगा नहीं, लड़ता रहूंगा! आज से फिर संघर्ष पथ पर आगे बढूंगा."