बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजभवन नहीं पहुंच सके JAP अध्यक्ष पप्पू यादव, पुलिस के वाटर कैनन के इस्तेमाल पर कुछ यूं बरसे

पटना में पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल (Police Water Cannon On Jap Supporter) कर पप्पू यादव और उनके समर्थकों को राजभवन जाने से रोक दिया. जिसके बाद पप्पू यादव ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाला.

जाप राजभवन मार्च
जाप राजभवन मार्च

By

Published : Mar 7, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 8:32 PM IST

पटनाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग सहित कई मुद्दों को लेकर पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ राजभवन मार्च (Jaap Raj Bhavan march In patna) के लिए निकले थे. इस दौरान पटना के जेपी गोलंबर पर पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर पप्पू यादव (jaap Supremo Pappu Yadav) और उनके सैकड़ों कार्यकर्ताओं को वहां रोक दिया, जिसके बाद पप्पू यादव नीतीश सरकार पर जमके बरसे.

ये भी पढ़ेंःझूठ बोलने में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का जवाब नहीं- पप्पू यादव

कई प्रमुख मुद्दों को लेकर जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता राजभवन मार्च के लिए पटना के जेपी गोलंबर पर जुटे थे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मुकम्मल व्यवस्था कर रखी थी. प्रदर्शनकारियों का जत्था जैसे ही पटना के जेपी गोलंबर पहुंचा, पुलिस ने उन्हें रोकने का हर संभव प्रयास किया.

ये भी पढ़ें-गया पुलिस की कार्रवाई पर बोले पप्पू यादव- 'आढ़तपुर की घटना शर्मनाक और क्रूर, बिना शर्त किया जाए रिहा'

जब जाप कार्यकर्ता राजभवन मार्च की ओर बढ़ने लगे, इसी दौरान मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने प्रदर्शनकारियों को कई बार चेतावनी दी. इसके बावजूद प्रदर्शनकारी राजभवन की ओर बढ़ने का प्रयास करते नजर आए. तब पुलिस ने उन पर वाटर कैनन का उपयोग कर इन्हें पीछे धकेल दिया.


वहीं, मीडिया से बात करते हुए जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की लाठी शराब माफिया और अपराधियों पर नहीं चलती है, जब युवा रोजगार मांगते हैं, तो उन पर लाठियां चलती है. पप्पू यादव ने मुहावरों के जरिए केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 7, 2022, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details