पटनाः बिहार आईटीआईसीएटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा को पास करने वाले आवेदकों को बिहार के विभिन्न आईटीआई के टेक्निकल कोर्सेस में दाखिला मिलेगा.
बता दें कि इस वर्ष काउंसलिंग ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल होने की प्रक्रिया और संबंधित निर्देश वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी. वहीं इस प्रवेश परीक्षा में 2.19 लाख छात्र सफल रहे हैं. जहां 33 हजार सीटों पर परिणाम के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. गौरतलब है कि बिते 28 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी.