पटना: सूबे में रविवार को आईटीआई प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस परीक्षा में 2.75 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा करवाई जा रही है. वहीं, परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को सघन चेकिंग के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया.
ITI Entrance Exam 2019: 2.75 लाख अभ्यर्थी हुए शामिल, परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पूरे राज्य में आईटीआई की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस परीक्षा में 2.75 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं.
आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए राजधानी पटना में 43 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में 25275 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं, जबकि पूरे राज्य भर में 2.75 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे. परीक्षा एक पाली में आयोजित की गई है, जो 11:00 बजे से 1:15 बजे तक होगी.
बाहर उतरवाए गए जूते और बेल्ट
परीक्षा के दौरान जूता-मोजा, बेल्ट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को निषेध किया गया है. साथ ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा, एक आधार कार्ड और एक फोटो साथ लाने को निर्देश दिये गये थे. ऐसे में छात्रों के जूते बाहर उतरवा दिए गए. इसके अलावा परीक्षकों के लिए भी परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन को बैन किया गया है.