बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी में चोरों का आतंक, मोबाइल दुकान से 50 हजार के सामान की चोरी - मोबाइल दुकान से 50 हजार की चोरी

मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मलकाना मुहल्ला स्थित एक मोबाइल दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने लगभग 50 हजार के मोबाइल सहित कई सामानों की चोरी कर ली.

theft in a mobile shop in masaudhi
theft in a mobile shop in masaudhi

By

Published : Jan 22, 2021, 5:04 PM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मलकाना मुहल्ला स्थित एक मोबाइल दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने लगभग 50 हजार के मोबाइल सहित कई सामानों की चोरी कर ली. ठंड और कुहासे के कारण चोर आराम से चोरी की घटनाको अंजाम देकर घटना स्थल से फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार रेलवे गुमटी से पूरब मलकाना मुहल्ला स्थित एहसान कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान में चोरों ने करकट काट कर कई मोबाइल की चोरी कर ली. दुकानदार ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8 बजे वो दुकान खोलने पहुंचा. दुकान खोला तो देखा कि दुकान में रखे सभी मोबाइल गायब हैं. जब दुकान की सिलिंग पर नजर गई तो करकट कटा हुआ पाया.

करकट काट कर चोरी

ये भी पढ़ें:-बक्सर: बाइक चोरी की घटनाओं में लापरवाही पर 4 ASI सस्पेंड, थानेदार को शो कॉज

50 हजार का सामान गायब
दुकानदार ने बताया कि दुकान में चाइनीज मोबाइल, चार्जर, ब्रांडेड हेडफोन और कई छोटे मोटे समान गायब हैं. गायब हुए सामानों की कीमत लगभग पचास हजार के आस पास है. पीड़ित दुकानदार ने मामले की जानकारी लिखित रूप में मसौढ़ी पुलिस को दी है. सूचना पाकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details