पटना: जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के मलकाना मुहल्ला स्थित एक मोबाइल दुकान में गुरुवार की रात चोरों ने लगभग 50 हजार के मोबाइल सहित कई सामानों की चोरी कर ली. ठंड और कुहासे के कारण चोर आराम से चोरी की घटनाको अंजाम देकर घटना स्थल से फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार रेलवे गुमटी से पूरब मलकाना मुहल्ला स्थित एहसान कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान में चोरों ने करकट काट कर कई मोबाइल की चोरी कर ली. दुकानदार ने बताया कि गुरुवार की सुबह 8 बजे वो दुकान खोलने पहुंचा. दुकान खोला तो देखा कि दुकान में रखे सभी मोबाइल गायब हैं. जब दुकान की सिलिंग पर नजर गई तो करकट कटा हुआ पाया.