बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IT Raid In Patna: पटना के नामचीन निजी अस्पतालों पर आयकर टीम का छापा

Patna News: पटना के कई नामचीन निजी अस्पतालों में आयकर विभाग का सर्वे चल रहा है. कारोबारी केके सिंह के कार्यालय पर भी आयकर की टीम पहुंची है. लेने-देन और भुगतान से संबंधित कागजात और फाइलों की जांच की गयी है. पढ़ें पूरी खबर....

पटना में आयकर विभाग का छापा
पटना में आयकर विभाग का छापा

By

Published : Feb 8, 2023, 9:52 PM IST

पटना:राजधानी पटना के कई नामचीन निजी अस्पतालों में आयकर विभाग का सर्वे (IT Raid In Patna) चल रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार अक्षय सेवा सदन यारपुर, SS हॉस्पिटल अनीसाबाद, कैपिटल हॉस्पिटल फुलवारी शरीफ, समय हॉस्पिटल सगुना मोड़ और गैलेक्सो हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश डाली है. गैलेक्सो हॉस्पिटल की तीन शाखा आरा में है तो एक शाखा छपरा में है. वहां भी आयकर विभाग लेन-देन से जुड़े फाइलों को खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें:भोजपुर के तीन प्राइवेट क्लीनिकों पर IT की रेड, 8 लोग की टीम कर रही छापेमारी

कारोबारी केके सिंह के दफ्तर पर दबिश: इधर, आयकर विभाग ने पटना के नामी हीरा और प्लेटिनम कारोबारी केके सिंह के दफ्तर पर भी आयकर विभाग का सर्वे चल रहा है. केके सिंह का कार्यलाय हरि निवास टावर में है. यहां भी पैसे के लेन-देन और भुगतान से संबंधित फाईल और कागजातों की जांच की जा रही है. हालांकि, अभी तक आयकर विभाग की तरफ से सर्वे को लेकर किसी प्रकार की पुष्टि नहीं हुई है. भोजपुर जिले में भी आयकर की आठ सदस्यीय टीम पहुंची है.

यह भी पढ़ेंः24 घंटे से जेडीयू MLC के ठिकानों पर IT की रेड जारी, खंगाले जा रहे डाक्यूमेंट्स

भोजपुर के प्राइवेट अस्पतालों पर छापा:आयकर विभाग ने भोजपुर के निजी क्लीनिकों पर भी छापा मारा है. आरा के कौशल्या समय हॉस्पिटल और अन्य दो डॉक्टर रश्मि सिंह और अजित सिंह के क्लीनिक पर जांच की गयी थी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार टीम ने हॉस्पिटल प्रबंधक से पूछताछ की है. आईटी की छापेमारी के लिए पहुंची आईटी की टीम में 8 लोग हैं. गौरतलब है कि आईटी टीम ने बिहार के हिस्सों में छापेमारी की है. लगातार छापा मारने का दौर जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details