पटनाःबिहार में आयकर विभाग की ओर से लगातार कई दिनों से छापेमारी (Income Tax Department Raid In Patna )जारी है. इनमें कई बिल्डर, आभूषण कारोबारी शामिल हैं. पटना के एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स के दो गुप्त ठिकानों में छुपा कर रखे गए 25 किलो से अधिक सोना और 50 किलो से अधिक चांदी आईटी ने जब्त (Patna Huge Amount of Jewelery Recovered) किया है. वहीं एक कंस्ट्रक्शन कोरोबारी के यहां छापेमारी के दौरान बिहार के सांसद बताए जा रहे हैं जो कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष भी हैं, उनके भारी निवेश के प्रमाण मिले हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर IT का छापा, दस्तावेज खंगाल रही टीम
आयकर विभाग के खुलासे से खुलेगी बड़े नेता की पोलःबता दें कि पटना के साकार कंस्ट्रक्शन, वीनस कंस्ट्रक्शन और शहर के जाने-माने आभूषण प्रतिष्ठानों के तीनों ठिकानों पर आयकर की छापामारी तीसरे दिन भी जारी रही है. वीनस कंस्ट्रक्शन में छापामारी अब खत्म हो चुकी है. दो अन्य जगहों पर छापेमारी जारी है. इस बारे में आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. छापेमारी पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी देने की बात कही गई है. उम्मीद की जा रही है कि आयकर विभाग की ओर से जानकारी सार्वजनिक होने के बाद बिहार में फिर से एक बड़ा राजनीतिक बवाल हो सकता है.
आभूषण प्रतिष्ठान में 5 करोड़ टैक्स की चोरीःआभूषण प्रतिष्ठान की बोरिंग रोड और डाकबंगला चौराहा वाली दुकान में गुप्त तहखाना से आयकर विभाग को पता चला है. ज्वेलर्स के दोनों गुप्त ठिकानों में छुपा कर रखे गए 25 किलो से अधिक सोना और 50 किलो से अधिक चांदी मिली है. यह बरामदगी बोरिंग रोड और डाक बंगला चौराहा स्थित दुकान के अंदर के हिस्से में मौजूद गुप्त ठिकानों से हुई है. आयकर विभाग के विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोना चांदी को छुपाकर बिना कागजात के रखा गया था. जांच के बाद उनकी मात्रा बढ़ती सकती है फिलहाल 3 दिनों तक चली आयकर जांच में इस प्रतिष्ठान से करीब ₹500000000 (5 करोड़) टैक्स चोरी के कागजात बरामद बरामद होने की बात कही जा रही है. इसके अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न नाम पता पर सोने और हीरे के खरीद से संबंधित कागजात मिले हैं. इनकी गहन जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किन लोगों ने किन फर्जी दस्तावेज पर लाखों की खरीददारी की है.
वीनस कंस्ट्रक्शन में बड़े नेता का भारी निवेशःवहीं साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय और घर पर भी तीसरे दिन छापेमारी हुई. यहां बड़ी संख्या में कागजात मिले हैं. साकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय और निदेशकों के ठिकानों पर छापेमारी पूरी हो गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में संवेदनशील कागजात और टैक्स से संबंधित दस्तावेज मिले हैं. वहीं आयकर विभाग के द्वारा वीनश कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो ठिकानों पर भी आयकर की छापेमारी समाप्त हो चुकी है. यहां पर भी अवैध लेनदेन से जुड़े काफी दस्तावेज मिले हैं. इसके अलावा एक पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष से जुड़े काफी निवेश के प्रमाण मिले हैं. इस कंपनी ने बेहद कम समय में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, जिसमें काफी ब्लैक मनी के निवेश की बात कही जा रही है. इसके अलावा आभूषण शोरूम के मालिक को अवैध सोना-चांदी के लेन-देन से जुड़े मामले पर लगातार पूछताछ आयकर विभाग द्वारा की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है. कई अहम जानकारी सामने आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-IT छापे पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ- 'अभी कुछ नहीं बोलूंगा, इंतजार कीजिए'