बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के 5 जिलों में बनेगा आईटी पार्क, युवाओं को मिलेगा रोजगार- जीवेश कुमार - बिहार में बनेगा आईटी पार्क

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने कहा है कि बिहार के 5 जिलों में आईटी पार्क बनेगा. इसके बाद से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

IT park in bihar
IT park in bihar

By

Published : Apr 18, 2021, 4:47 PM IST

पटना:बिहार को डिजिटल बनाने की दिशा में बिहार सरकार काम कर रही है. कई जिलों को आईटी हब बनाकर लोगों को रोजगार के क्षेत्र में बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है. विभाग के मंत्री जीवेश कुमारने बताया कि आईटी पार्क, आईटी टावर बनाकर बिहार को देश में पहचान दिलाना है. राज्य के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मुहैया करवाने को लेकर 5 जिलों में आईटी पार्क खोले जाएंगे.

ये भी पढ़ें:बीजेपी विधायक ने ही उजागर किया एनडीए कार्यकाल में हुए घोटाले का मामला, मंत्री जीवेश मिश्रा का कबूलनामा, हुई गड़बड़ी

इसको लेकर के आईटी विभाग ने काम शुरू कर दिया है. आईटी विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि अवसर बढ़ाने और व्यापक रोजगार पैदा करने की सोच पर विभाग काम कर रही है.

"पटना, बिहटा, राजगीर, भागलपुर और दरभंगा को शामिल किया गया है. इसके बाद से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. आईटी पार्क के बनने से युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मुहैया हो सकेंगे. साथ ही जिन 5 जगहों पर आईटी पार्क खोलने की योजना है, उसमें बड़ी संख्या में लोगों को अवसर मिलेंगे. 5 जिलों में आईटी पार्क स्थापित करने के साथ-साथ राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर सबसे बड़ा आईटी टावर बनाने की योजना है. कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है. हालांकि कोरोना का प्रकोप जो फैला है, इस कारण से दूसरे राज्य का मॉडल देखना था. लेकिन महामारी के चलते थोड़ी दिक्कत हुई. सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के रूप में दरभंगा और भागलपुर को विकसित कर रहे हैं. भागलपुर, दरभंगा में भवन निर्माण का काम भी शुरू हो गया है. आने वाले दिनों में बिहार का आईटी पार्क भी देश में नाम स्थापित करेगा"- जीवेश कुमार मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री

देखें रिपोर्ट

आईटी केंद्र के तौर पर विकसित
जीवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बजट के हिसाब से स्वीकृत है. लेकिन इसके लिए जितनी राशि की जरूरत पड़ेगी, उतनी व्यवस्था की जाएगी. पूरे देश के अंदर हमारे बिहार के बच्चे काम करते हैं. जब उनको अपने जिले और राज्य में काम मिलेगा, बिहार में ही इंफ्रास्ट्रक्चर मिलेगा तो खुशी-खुशी काम करेंगे. सरकार के प्रयासों से उम्मीद है कि आने वाले समय में बिहार आईटी केंद्र के तौर पर विकसित होगा और इससे जुड़े कारोबार हासिल करने में विभाग लगी हुई है.

ये भी पढ़ें:हम बिहार में हैं, यहां का सवाल पूछिए, कहां अरुणाचल चले जाते हैं: जीवेश कुमार

"निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नीतियों को आसान बनाया गया है. जिससे निवेशक बिहार राज्य को प्राथमिकता देंगे. राज्य में कुशल कामगारों की कोई कमी नहीं है और निवेश को सस्ते में अच्छे कामगार उपलब्ध होंगे तो, आने वाले दिनों में बिहार भी आईटी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाएगी और यहां के लोगों को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध कराएगी"- जीवेश कुमार मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री

ये भी पढ़ें:लाठी के बल पर बिहार बंद करना चाहता है RJD, होली की तैयारी कर रहे लोग होंगे परेशान: जीवेश कुमार

युवाओं को नहीं जाना पड़ेगा बाहर
सरकार के इस नए पहल से युवाओं में रोजगार को लेकर नई उम्मीद जगी है. मंत्री का दावा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश से बाहर रोजगार के लिए युवाओं को नहीं जाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details