बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'आईटी पॉलिसी से बिहार में निवेश और रोजगार बढ़ेगा', मंत्री इसराइल मंसूरी - बिहार सरकार

बिहार कैबिनेट की बैठक में आईटी पॉलिसी 2024 को पास किया गया है. आईटी मंत्री इसरायल मंसूरी ने बताया कि यह पॉलिसी बिहार में मील का पत्थर साबित होगा. इससे बिहार में निवेश और रोजगार बढ़ेगा. पढ़ें पूरी खबर.

मंत्री इसराइल मंसूरी
मंत्री इसराइल मंसूरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2024, 9:15 PM IST

मंत्री इसराइल मंसूरी

पटनाः बिहार सरकार की ओर से कैबिनेट में एक दिन पहले ही आईटी पॉलिसी को स्वीकृति दी गई है. आईटी पॉलिसी को लेकर मंगलवार को आईटी विभाग के मंत्री इसराइल मंसूरी ने कहा की बिहार की नई आईटी पॉलिसी देश के दूसरे राज्यों की आईटी पॉलिसी से बेहतर है. नई आईटी पॉलिसी से बिहार में आईटी के सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.

वित्तीय प्रोत्साहन दी जा रहीः बिहार सरकार की ओर से लायी गई नई आईटी पॉलिसी में वित्तीय प्रोत्साहन भी दी जा रही है. निवेशकों को पूंजी निवेश सब्सिडी के अंतर्गत 5 करोड़ रुपए के न्यूनतम फिक्स्ड कैपिटल इन्वेस्टमेंट पर 30% एक मुस्त कैपेक्स सपोर्ट मिलेगा. इसकी अधिकतम सीमा 30 करोड़ रुपए होगी. अथवा ब्याज अनुदान के तहत बैंक और वित्तीय संस्थान द्वारा स्वीकृत परियोजना पर वार्षिक ब्याज दर में 10% तक की छूट 5 वर्षों तक मिलेगी, जिसकी अधिकतम सीमा कुल परियोजना लागत का 50% या 40 करोड रुपए जो भी कम हो होगी.

वार्षिक लीज किराए की अवधिः आईटी पॉलिसी 2024 में लीज रेंटल सब्सिडी के तहत लीज पर लिए गए कार्यालय अथवा व्यवसायिक स्थल से संचालित होने वाले आईटी, आईटी ईएस, ई इसडीएम इकाइयों को वार्षिक लीज किराए की राशि का 50% 5 वर्षों तक भुगतान की जाएगी.

आईटी क्षेत्र का होगा विस्तारः इसके अलावा रोजगार सृजन सब्सिडी के तहत नियोक्ता के ईपीएफ एवं ईएसआई में जमा की गई राशि की 100% प्रतिपूर्ति 5 वर्षों तक की जाएगी. इसकी अधिकतम सीमा ₹5000 प्रति कर्मचारी प्रतिमाह होगी. आईटी पार्क के लिए गर्दनीबाग में सरकार की ओर से जमीन की भी व्यवस्था की गई है. आईटी मिनिस्टर का दावा है कि बिहार में नई पॉलिसी आईटी क्षेत्र को बिहार में बढ़ाने में मददगार होगा.

"कल की कैबिनेट में बिहार में आईटी पॉलिसी 2024 लायी गई है. यह पॉलिसी देश के कई राज्यों से बेहतर है. हमारे विभाग के अधिकारियों ने बिहार को एक अच्छी पॉलिसी दी है. इससे करोड़ों रुपए का निवेश होगा. बिहार के बाहर काम करने वाले या बेरोजगार आईटी वाले युवाओं के लिए रोजगार सृजन होगा. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में लगातार बिहार में काम हो रहे हैं."-इसराइल मंसूरी, आईटी मिनिस्टर

यह भी पढ़ेंः

पटना में खुला अमेरिकन आईटी कंपनी का कार्यालय, तेजस्वी ने कहा- 'इन्वेस्टर्स मीट के साकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गये'

'बदलते बिहार में उद्योग की अपार संभावनाएं', प्रदेश आए अमेरिकन टाइगर एनालिटिक्स के CEO ने कहा- बनाना चाहता हूं यहां IT पार्क

बिहारवासियों को जल्द मिलने वाली है बड़ी सौगात, प्रदेश का दूसरा शानदार IT पार्क दरभंगा में लगभग तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details