बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बनेगा IT हब, साइबर क्राइम रोकने के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक - इजरायल मंसूरी - patna latest news

बिहार सरकार के आईटी मंत्री इजरायल मंसूरी (IT Minister Israel Mansoori) ने बिहार को आईटी हम बनाने के साथ-साथ इसके लिए पॉलिसी लाने का भी ऐलान किया है. इसके आलवा कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani Assembly Byelection) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी की जीत होगी. पढ़ें पूरी खबर...

आईटी मिनिस्टर इजरायल मंसूरी
आईटी मिनिस्टर इजरायल मंसूरी

By

Published : Nov 11, 2022, 9:06 PM IST

पटना:बिहार सरकार के आईटी मिनिस्टर इजरायल मंसूरी (Bihar Government IT Minister Israel Mansoori) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ राजधानी पटना में ही नहीं पूरे बिहार में आईटी हब बनाने की तैयारी (Preparation To Make IT Hub In Bihar) हमारा विभाग कर रहा है. इसको लेकर हमारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. आगे कहा कि पहली बार सोनपुर मेला में विभाग ने एक काउंटर लगाया है. इस काउंटर के जरिए लोगों को साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया जाएगा. यह जागरुकता अभियान बिहार के सभी जिलों में विभाग द्वारा चलाया जाएगा. जिससे कि आए दिन साइबर क्राइम जो हो रहे हैं, बैंक फ्रॉड हो रहे हैं, उसको लेकर लोग जागरूक हो जाएं.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में आईटी मंत्री ने कहा, संविधान खत्म करने की हो रही साजिश

आईटी मंत्री इजरायल मंसूरी ने कहा बिहार बनेगा आईटी हब

'बिहार आईटी हब बनेगा' :आईटी मिनिस्टर इजरायल मंसूरी ने कहा कि किस-किस तरह की सावधानियां लोगों को बरतनी चाहिए, यह विभाग के अधिकारी लोगों को बताने का काम करेंगे. यह कार्यक्रम पूरे बिहार के सभी जिलों में चलेगा, जिससे कि लोग जागरूक होंगे और कहीं ना कहीं साइबर क्राइम या बैंक फ्रॉड की जो घटनाएं होती है, उसमें कमी आएगी. उनसे जब पूछा गया कि कुढ़नी में विधानसभा का उपचुनाव होने वाला है. इस बार एआईएमआईएम भी उम्मीदवार मैदान में उतरने की बात कर रही है. तो उन्होंने कहा कि उनके मैदान में आने से महागठबंधन के उम्मीदवारों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

'गोपालगंज में उन्हें 12000 वोट आया. 12000 वोट कोई बहुत ज्यादा वोट नहीं होता है. और कुढ़नी विधानसभा में जो अल्पसंख्यक समाज के लोग हैं. वह महागठबंधन के उम्मीदवार को ही वोट करेंगे. तेजस्वी यादव बहुत बड़े नेता हैं, उनकी सोच बहुत बड़ी है. सिर्फ बिहार में ही नहीं देश के किसी भी जगह जाते हैं तो लोग उन्हें पसंद करने का काम करते हैं. कहीं ना कहीं बिहार में भी जो कुढ़नी में उपचुनाव होने वाला हैं, वहां महागठबंधन का जो उम्मीदवार होगा, उसकी जीत होगी. विपक्ष में बैठे लोग कुछ भी साजिश कर लें, लेकिन महागठबंधन के जो भी वहां उम्मीदवार होंगे, उसे जनता जिताने का काम करेगी.'- इजरायल मंसूरी, आईटी मिनिस्टर, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details