राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पटना: बेंगलुरु में 17 और 18 जुलाई को भाजपा विरोधी दलों की बैठक है तो वहीं दिल्ली में 18 जुलाई को एनडीए की बैठक आयोजित है. एनडीए ने इस बैठक में शामिल होने के लिएचिराग पासवान और जीतन राम मांझी को निमंत्रण मिलने के बाद से हलचलें तेज हो गईं. क्योंकि उपेंद्र कुशवाहा को निमंत्रण मिला है या नहीं इसपर संशय बना रहा. सूत्रों के हवाले से खबर आई कि कुशवाहा को भी भाजपा के एक बड़े ने फोन कर न्यौता दिया है. हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बैठक में जाएंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है.
पढ़ें- Bihar Politics: लो आ गया कुशवाहा को भी NDA की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण, सहनी पर सस्पेंस !
'हर चीज बता दिया जाए जरूरी नहीं..':उपेंद्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि क्या वे 18 जुलाई को होने वाली बैठक में जाएंगे तो उन्होंने अपना रुख साफ नहीं किया और कहा कि हर चीज बता दिया जाए यह जरूरी नहीं है.उपेंद्र कुशावहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है. ऐसे में सभी लोग अपनी रणनीति बनाने को लेकर सोच रहे हैं. हम भी अपनी रणनीति बनाने में लगे हैं.
"लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. किलबंदी की कोशिश की जा रही है. विपक्ष भी कोशिश कर रही है. हम एनडीए में शामिल हो रहे हैं या नहीं इसका खुलासा समय से पहले किया जाए इसकी कोई आवश्यकता नहीं है."-उपेंद्र कुशवाहा, प्रमुख,आरएलजेडी
'नरेंद्र मोदी हैं पहलवान':उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर हमला किया और एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. यहां तक की उन्होंने नरेंद्र मोदी को पहलवान तक की संज्ञा देते हुए कहा कि विपक्ष के सामने ऐसा कोई भी नेता नहीं दिख रहा है. सोमवार को मीडिया से रूबरू होते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी के सामने कोई चुनौती नहीं है.
"विपक्ष दिखावे के लिए भले ही कोशिश में हैं. आपस में जिस तरीके से मीटिंग करते हैं और मीटिंग के बाद बाहर जाकर एक दूसरे के खिलाफ बोलते हैं. इससे सीधा है कि विपक्ष के सभी लोगों के मन में सिर्फ कुर्सी दिख रही है. मोदी हटाओ के अलावा उनके पास (विपक्ष) कोई एजेंडा नहीं है. अगर वैकल्पिक एजेंडे की बात नहीं करेंगे तो जनता कैसे विश्वास करेगी."-उपेंद्र कुशवाहा, प्रमुख,आरएलजेडी
'लालू ने कहा दूल्हा तो राहुल गांधी हैं,..':उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार के प्रयासों पर भी तंज कसा और कहा कि हम तो मान रहे थे कि नीतीश कुमार के पैरवीकार लालू प्रसाद होंगे, लेकिन लालू जी ने कहा कि हम लोग बाराती हैं. दूल्हा तो राहुल गांधी हैं. जब लालू प्रसाद ही ऐसा कह रहे हैं उसके बाद चीजें बचती कहां हैं? सबकुछ तो स्पष्ट है.