पटना: बिहार लोक सेवा आयोग नेशिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में में एक से पांच तक की कक्षा को छोड़कर अन्य सभी वर्गों के विषयों में भाषा के लिए जरूरी अर्हता समाप्त कर दी गई है. बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किए गए निर्देश के मुताबिक पहले भाग में भाषा की 30 अंकों की परीक्षा में नौ अंक लाना अनिवार्य कर दिया था. अब इसे हटा दिया है. नौ अंक सिर्फ क्वालीफाई के लिए रखा गया था. इसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया है.
बीपीएससी ने अभ्यर्थियों को दिया दो दिन का मौका: आयोग ने कक्षा 6 से 8 की अभ्यर्थियों को जिन्होंने डीएलएड का सर्टिफिकेट जमा किये हैं. वैसे अभ्यर्थियों को आयोग ने आज मंगलवार 19 दिसंबर और कल बुधवार 20 दिसंबर तक दो दिन का सुधार करने का मौका दिया है. अभ्यर्थी अपना डीएलएड का सर्टिफिकेट हटाकर Bed का सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं. कक्षा 6 से 8 में Bed अनिवार्य है और डीएलएड का मान्य नहीं होगा.
आयोग के वेबसाइट पर सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं: बता दें कि कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जो डीएलएड के साथ-साथ बीएड किए हुए हैं. ऐसे में 6 से 8 कक्षा में इन अभ्यर्थियों को डीएलएड का सर्टिफिकेट बदलकर Bed का सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं. आयोग के वेबसाइट पर जाकर शिक्षक अभ्यर्थी डीएलएड की जगह Bed का सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं.