बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवा आयुष स्नातकोत्तर संघ की मांग- आयुर्वेदिक पद्धति का सरकार करे प्रचार, दे रोजगार हजार - health system of bihar

आयुष चिकित्सकों ने कहा कि आयुष के क्षेत्र में रोजगार का अवसर पर पैदा करना बेहद जरूरी हैं क्योंकि कई छात्रों को आयुष की डिग्री तो मिल जाती हैं, लेकिन वैकेंसी न होने के कारण वो सभी बेरोजगार रहते हैं.

आयुष चिकित्सक

By

Published : Jul 28, 2019, 5:39 PM IST

पटना:राजधानी पटना में युवा आयुष स्नातकोत्तर संघ ने कहा कि सरकार आयुष के क्षेत्र मे रोजगार का अवसर पैदा करें. देसी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए सरकार को नए-नए कदम उठाने चाहिए. आयुष चिकित्सकों ने कहा कि आयुष की डिग्री लेकर छात्र पास आउट होकर निकल जाते हैं लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है.

युवा आयुष स्नातकोत्तर संघ ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सरकार से निवेदन किया कि आयुर्वेद विज्ञान को आगे लेकर जाने के लिए सरकार प्रत्येक जिले में कार्यशाला का आयोजन करवाए. आयुर्वेद के लिए जन जागरण अभियान चलाने की जरूरत है, गांव-गांव में आज भी आयुर्वेद के प्रति लोगों में कई भ्रांतियां हैं, जिसे दूर करने के लिए पंचायत स्तर से प्रखंड स्तर तक कार्यशाला का आयोजन कर जन जागरण अभियान चलाने की जरूरत है.

सरकार से मांग करते आयुष चिकित्सक

मिले रोजगार के अवसर
आयुष चिकित्सकों ने कहा कि आयुष के क्षेत्र में रोजगार का अवसर पर पैदा करना बेहद जरूरी हैं क्योंकि कई छात्रों को आयुष की डिग्री तो मिल जाती हैं, लेकिन वैकेंसी न होने के कारण वो सभी बेरोजगार रहते हैं. गांव-गांव में निजी प्रैक्टिस करने वाले लोगों के बीच भी प्रशिक्षण नहीं हो पाता है.

'बिहार में कई कॉलेज बंद'
युवा आयुष स्नातकोत्तर संघ ने कहा कि आयुष मंत्रालय आयुर्वेदिक पद्धति को बढ़ावा देने के लिए कई गाइडलाइन लाया है लेकिन बिहार में आयुर्वेद कॉलेज की स्थिति बहुत ही खराब है. कई कॉलेज बंद पड़े हैं. वहीं, पीजी में नामांकन के लिए सीटों को भी बढ़ाया जाना जरूरी है. योग में भी रोजगार के अवसर पैदा करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details