पटना:राजधानी पटना में युवा आयुष स्नातकोत्तर संघ ने कहा कि सरकार आयुष के क्षेत्र मे रोजगार का अवसर पैदा करें. देसी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए सरकार को नए-नए कदम उठाने चाहिए. आयुष चिकित्सकों ने कहा कि आयुष की डिग्री लेकर छात्र पास आउट होकर निकल जाते हैं लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है.
युवा आयुष स्नातकोत्तर संघ ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सरकार से निवेदन किया कि आयुर्वेद विज्ञान को आगे लेकर जाने के लिए सरकार प्रत्येक जिले में कार्यशाला का आयोजन करवाए. आयुर्वेद के लिए जन जागरण अभियान चलाने की जरूरत है, गांव-गांव में आज भी आयुर्वेद के प्रति लोगों में कई भ्रांतियां हैं, जिसे दूर करने के लिए पंचायत स्तर से प्रखंड स्तर तक कार्यशाला का आयोजन कर जन जागरण अभियान चलाने की जरूरत है.