पटना:कोरोना महामारी को लेकर राज्य सरकार सजग और सतर्क है. सरकार की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं, जेल प्रशासन ने भी कोरोना को लेकर एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में दानापुर उपकारा को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. इस वजह से यहां के कैदियों को बेउर जेल में शिफ्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें...रिश्तों पर भारी कोरोना, पिता का शव लेने से बेटे का इनकार, मुस्लिम युवक ने किया अंतिम संस्कार
जेल के अंदर बना आइसोलेशन वार्ड
डीसीएलआर रवि राकेश और उपकारा उपाधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि जेल में बंद कैदियों के कोरोना संक्रमितहोने पर दानापुर उपकारा आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. इसी वजह से उपकारा को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. ये फैसला कैदियों के बीच कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लिया गया है. वैसे आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित कैदियों के उपचार की कोई व्यवस्था नहीं है.
ये भी पढ़ें...Bihar Corona Update: गोपालगंज के पूर्व सिविल सर्जन डॉ टीएन सिंह की कोरोना से मौत
बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 51 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से मंगलवार को राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई. वहीं, राज्य में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 3,42,059 हो गई है. बीते दिन कोरोना वायरस 10,455 नए मामले प्रकाश में आए हैं, उनमें राजधानी पटना में सबसे अधिक 2186 नए मामले सामने आए हैं.