बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हार्डिंग रोड में 70 बेड का बनाया गया आइसोलेशन सेंटर, खास लोगों का होगा इलाज - पटना में आइसोलेशन सेंटर

पटना के हार्डिंग रोड में 70 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. हर बेड के पास ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद रहेगा. यहां खास लोगों का इलाज किया जाएगा.

Isolation center in patna
Isolation center in patna

By

Published : Apr 29, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Apr 29, 2021, 4:05 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजोंकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अस्पतालों में जगह की कमी है. ऐसे में लोगों को बचाने के लिए बिहार सरकार एक बार फिर जगह-जगह आइसोलेशन सेंटर खोल रही है. जहां पर लोगों का बेहतर इलाज हो सके. हार्डिंग रोड, हज भवन के बगल में बने जज क्वार्टर में सरकार ने 70 बेड का आइसोलेशन सेंटर खोला है. जहां पर खास लोगों का इलाज होगा.

यह भी पढ़ें-काम पर लौट NMCH के जूनियर डॉक्टर, इस शर्त के साथ मरीजों का कर रहे इलाज

कई लोगों की मौत
राजधानी पटना में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की वजह से कई लोगों की मौत भी हो रही है. संक्रमण से जूझ रहे खास लोगों के लिए सरकार की तरफ से यहां पर 24 घंटे डॉक्टर के साथ एएनएम और पैरा मेडिकल के स्टाफ भी मौजूद रहेंगे. हर बेड के पास ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद रहेगा. ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें ऑक्सीजन दिया जा सके.

आइसोलेशन सेंटर में 70 बेड

आइसोलेशन सेंटर में 70 बेड
इस आइसोलेशन सेंटर की देख-रेख कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी चंदन कुमार ने बताया है कि इस आइसोलेशन सेंटर में कुल 70 बेड हैं. सभी पर ऑक्सीजन सिलेंडर रहेगा. ताकि मरीज को यदि कोई तकलीफ हो तो, उसे ऑक्सीजन दिया जा सके.

"यहां पर जितने भी संक्रमित मरीज रहेंगे. उनके खाने-पीने के लिए भी सरकार की तरफ से व्यवस्था की जा रही है. सरकार ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से कंपनी को भी बहाल कर लिया है. जो भी मरीज आएंगे, उन्हें भोजन भी यहीं पर मुहैया कराया जाएगा"-चंदन कुमार, स्वास्थ्य कर्मी

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: NMCH में हर घंटे एक कोविड मरीज की हो रही मौत

बता दें कि बिहार सरकार लगातार आइसोलेशन सेंटर की संख्या बढ़ाने में लगी हुई है. ताकि अधिक से अधिक लोगों का इलाज किया जा सके.

Last Updated : Apr 29, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details