पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजोंकी संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अस्पतालों में जगह की कमी है. ऐसे में लोगों को बचाने के लिए बिहार सरकार एक बार फिर जगह-जगह आइसोलेशन सेंटर खोल रही है. जहां पर लोगों का बेहतर इलाज हो सके. हार्डिंग रोड, हज भवन के बगल में बने जज क्वार्टर में सरकार ने 70 बेड का आइसोलेशन सेंटर खोला है. जहां पर खास लोगों का इलाज होगा.
यह भी पढ़ें-काम पर लौट NMCH के जूनियर डॉक्टर, इस शर्त के साथ मरीजों का कर रहे इलाज
कई लोगों की मौत
राजधानी पटना में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की वजह से कई लोगों की मौत भी हो रही है. संक्रमण से जूझ रहे खास लोगों के लिए सरकार की तरफ से यहां पर 24 घंटे डॉक्टर के साथ एएनएम और पैरा मेडिकल के स्टाफ भी मौजूद रहेंगे. हर बेड के पास ऑक्सीजन सिलेंडर भी मौजूद रहेगा. ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें ऑक्सीजन दिया जा सके.