बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना इस्कॉन टेंपल पहली बार मना रहा है जन्माष्टमी, दिखेगा वृंदावन जैसा नजारा

इस्कॉन टेंपल श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर एक हजार नदियों के जल को बोतल में तैयार कर रहा है. इससे श्री कृष्ण का जलाभिषेक किया जाएगा.

पटना

By

Published : Aug 23, 2019, 5:23 PM IST

पटना: पूरे देश में जन्माष्टमी को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यह पर्व 23 और 24 दोनों दिन मनाया जाएगा. राजधानी स्थित इस्कॉन टेंपल में जन्माष्टमी को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है. यहां शनिवार को जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

राजधानी स्थित इस्कॉन टेंपल में पहली बार जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर संस्थान के कर्मी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बार पटनावासी भी इस्कॉन टेंपल में जन्माष्टमी महोत्सव का लुत्फ उठा पाएंगे. इसके लिए यहां विशेष तैयारियां चल रही हैं.

इस्कॉन टेंपल प्रचारक नंद लाल दास

जन्माष्टमी को लेकर खास तैयारी
इस्कॉन टेंपल प्रचारक नंद लाल दास ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर एक हजार नदियों के जल को बोतल में तैयार किया जा रहा है. इससे श्री कृष्ण का जलाभिषेक किया जाएगा. छोटे-छोटे कलशों को सजाया जा रहा है. इसमें भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा. इस बार चांदी के 208 कलशों से श्री कृष्ण का जलाभिषेक किया जाएगा. भक्तों को यहां वृंदावन जैसा दृश्य इस बार देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details