पटना: राजधानी के इस्कॉन मंदिर में 24 और 25 अगस्त को श्री कृष्ण की भव्य जन्मष्टमी मनाई जाएगी. हर बार श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में जन्मष्टमी का कार्यक्रम आयोजित होता था. लेकिन इस बार कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन मंदिर हॉल में होगा. श्री कृष्ण का अभिषेक 24 और 25 अगस्त को इस्कॉन मंदिर में होगा. वहीं, कार्यक्रम के दौरान भव्य कृष्ण लीला का आयोजन भी किया जाएगा.
पटना: इस्कॉन मंदिर में मनाई जाएगी भव्य कृष्ण जन्मष्टमी, 208 चांदी के कलशों से होगा अभिषेक - इस्कॉन मंदिर में होगा भव्य कृष्ण जन्मष्टमी कार्यक्रम
इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष श्री कृष्ण कृपा दास ने बताया कि इस बार श्री कृष्ण के अभिषेक के लिए 100 चांदी के कलशों की जगह 208 कलशों से श्री कृष्ण का अभिषेक किया जाएगा.
जन्मष्टमी की तैयारियां जोरों पर
पटना के बुद्ध मार्ग पर स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्मष्टमी की तैयारियों को लेकर प्रेस वार्ता की गई. वार्ता को संबोधित करते हुए इस्कॉन के प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने बताया कि इस बार श्री कृष्ण जन्मष्टमी का कार्यक्रम पटना के इस्कॉन मंदिर में आयोजित होगा. हर साल जन्मष्टमी का कार्यक्रम श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होता था. लेकिन इस बार इस्कॉन मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. इसलिए इस बार कार्यक्रम इसी मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा.
चांदी के कलशों से होगा अभिषेक
मंदिर के अध्यक्ष श्री कृष्ण कृपा दास ने बताया कि कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त उड़ीसा के कालीचरण उर्फ केलुचरण महापात्र की भी प्रस्तुति होगी. उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना नीलम चौधरी मीरा भजन श्री कृष्ण के दशावतार सहित विभिन्न लीलाओं की प्रस्तुति करेंगी. उन्होंने बताया कि इस बार श्री कृष्ण के अभिषेक के लिए 100 चांदी के कलशों की जगह 208 कलशों से श्री कृष्ण का अभिषेक किया जाएगा.