पटना:बीते 1 सितंबर से पूरे देशभर के मोटर वाहन अधिनियम में भारी फेरबदल हुए हैं. इस बदलाव का असर राजधानी की सड़कों पर सख्ती से देखने को मिल रहा है. पुलिस-प्रशासन की ओर से हो रही कानूनी कार्रवाई के कारण बाइक चलाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
पटना में एक तरफ जहां डीटीओ कार्यालय में लाइसेंस बनवाने को लेकर आपाधापी मची हुई है. वहीं, बाजारों में हेलमेट खरीदारों की संख्या बढ़ गई है. हर चौक-चौराहे पर फुटपाथ किनारे हेलमेट की दुकानें सजी दिखाई पड़ रही हैं. वाहन चालक हेलमेट खरीदने के लिए सक्रिय दिख रहे हैं.
औने-पौने दाम में बेच रहे हेलमेट
हालांकि, सख्त हेलमेट चेकिंग अभियान के कारण दुकानदार औने-पौने दाम में हेलमेट बेच रहे हैं. मजबूरन खरीदारों को बाध्य होकर हेलमेट लेना पड़ रहा है. बता दें कि यातायात नियमों के अनुसार हेलमेट में आईएसआई मार्क होना अनिवार्य है.
ट्रैफिक एसपी ने दी जानकारी आईएसआई मार्क नहीं होने पर होगी कार्रवाई
दुकानदार बता रहे हैं कि खरीदार आईएसआई मार्क वाला हेलमेट लेना पसंद कर रहे हैं. आईएसआई मार्क से बने हेलमेट की सुरक्षा बेहतर होती है. हेलमेट को लेकर यातायात अधीक्षक ने बताया कि हेलमेट उत्तम क्वालिटी का ही लोग खरीदें. जिस पर आईएसआई मार्क का लगा होना चाहिए, लोकल हेलमेट पर यातायात नियमों के तहत कार्रवाई होगी.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट