बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत-पाक महामुकाबला: ईशान बढ़ाएंगे शान.. धड़कनें तेज.. बस कुछ घंटे बाकी - India Pakistan match updates

भारत बनाम पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में भला किसे दिलचस्पी नहीं होगी. पटना के युवा भी इस मैच को लेकर हाई जोश में हैं. प्रदेश के युवाओं में जोश इस बार और इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि बिहार के लाल ईशान किशन को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है. सभी को पाकिस्तान पर जीत के साथ ही ईशान के बेहतर प्रदर्शन की भी काफी उम्मीदें हैं. पढ़ें पूरी खबर....

ईशान किशन
ईशान किशन

By

Published : Oct 24, 2021, 12:27 PM IST

पटनाःभारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आज महामुकाबला होना है. यूं तो क्रिकेट प्रेमियों के लिए क्रिकेट का हर मैच ही खास होता है लेकिन जब मैच भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच का हो, तो बात ही कुछ और हो जाती है. जहां देशभर की निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि हर बार की तरह इस बार भी क्रिकेट के मैदान में भारत पाकिस्तान को धूल चटाएगा, वहीं पटना के युवाओं को बिहार के लाल ईशान किशन (Ishan Kishan) के बेहतर प्रदर्शन की काफी उम्मीदें हैं.

इसे भी पढे़ं-T20 वर्ल्ड कपः ईशान के प्रैक्टिस ग्राउंड के खिलाड़ियों का हाई है जोश, कहा- पाकिस्तान के खिलाफ जीतेगा भारत

सभी की नजर इस बात पर तो है ही कि ईशान इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करें, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत की भी कामना लोग कर रहे हैं. इन सबके बीच ईटीवी भारत संवाददाता ने वहां पहुंचकर खिलाड़ियों से बातचीत की जहां टीम इंडिया में सेलेक्शन से पहले ईशान प्रैक्टिस किया करते थे. वहां प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ी जोश से लबरेज हैं.

देखें वीडियो

पटना के शहीद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क के प्रैक्टिस ग्राउंड पर प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों ने बताया कि ईशान न केवल पहले यहां प्रैक्टिस किया करते थे, बल्कि जब भी वे पटना आते हैं तो अब भी यहीं प्रैक्टिस करते हैं. यहां क्लब के खिलाड़ी बॉलिंग करते हैं और ईशान बैटिंग और कीपिंग की प्रैक्टिस करते हैं. अपने बीच का कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट वह भी टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हो तो उनके साथी खिलाड़ियों का हौसला सातवें आसमान पर होता है. ऐसे में वे सभी खिलाड़ी अब बस मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं- T-20 World Cup: भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बंटी राय, पाक के खिलाफ आक्रोश के बावजूद मैच के पक्ष में लोग

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी अर्नब गुप्ता ने बताया कि मैच देखने के लिए वह काफी उत्सुक हैं. प्रैक्टिस सेशन जल्द खत्म कर घर लौट पर पूरी फैमिली के साथ वह भारत-पाकिस्तान का मैच देखेंगे. भारत-पाकिस्तान का मैच वैसे भी रोमांचक होता है और अब जब ईशान किशन खेल रहे हैं तो मैच का लुफ्त ही अलग है.

जूनियर खिलाड़ी आदित्य राज ने कहा कि वह मैच को लेकर काफी उत्सुक हैं और पूरे परिवार के साथ मैच देखेंगे. खिलाड़ी सत्यजीत रंजन भी मैच को लेकर जोश में हैं. उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी टीम के मेंटॉर हैं, ऐसे में निश्चित रूप से टीम को काफी मजबूती मिलेगी. इससे खिलाड़ियों को भी काफी फायदा होगा, जो मैच में अच्छे प्रदर्शन के रूप में देखने को मिलेगा.

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के जूनियर खिलाड़ी राजीव कुमार ने बताया कि वह ईशान किशन से इस ग्राउंड पर मिले हैं. उन्होंने ईशान के साथ फोटो भी खिंचवाई है और उनके विकेट कीपिंग शैली से वह काफी प्रभावित हैं. वे भी उनकी शैली को सीखने का प्रयास करते हैं. राजीव ने बताया कि ईशान जब प्रैक्टिस में लंबे-लंबे शार्ट खेलते थे तो उन्हें बड़ा आनंद आता है. जिस प्रकार से अभ्यास मैच में ईशान ने तूफानी पारी खेली है उन्हें पूरा भरोसा है कि मैच में भी वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

खिलाड़ी सुयश कुमार ने कहा कि टीम में कई विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन. सभी बेहतरीन फॉर्म में हैं, लेकिन ईशान किशन ने जिस प्रकार पिछले कुछ मैचों में प्रदर्शन किया है, उन्हें पूरी उम्मीद है कि मैच के प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह मिलेगी और वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढे़ं- Ind vs Pak T-20: राहें थोड़ी कठिन तो हैं, लेकिन मुश्किल नहीं

खिलाड़ी मोहम्मद शफीक ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर वे काफी रोमांचित हैं. पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम को अगर रोकना है तो उसके लिए भारतीय गेंदबाज पूरी तरह सक्षम हैं. भारत की गेंदबाजी लाइनअप काफी मजबूत है. वह मैच को लेकर काफी रोमांचित हैं और यही उम्मीद करते हैं कि भारत बड़ी जीत हासिल करे.

खिलाड़ी तुषार सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम तीन फास्ट बॉलर और दो स्पिनर के साथ मैदान में उतरे और एक फास्ट बॉलर ऑलराउंडर और 5 बैट्समैन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के बाबर आजम और शोएब मलिक चाहे कितने भी अच्छे फॉर्म में हों, लेकिन भारतीय गेंदबाजी लाइनअप के आगे वह बुरी तरह धराशाई होंगे. बहरहाल, अब मैच का इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details