पटना: इंडियन रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी पर शाम चार बजे से ट्रेन टिकट की बुकिंग शुरू हो गई. बुकिंग शुरू होते ही वेबसाइट हैंग हो गई है. इस कारण लोग खासे परेशान हो गए. हालांकि बाद में यह सूचारू हो गया. इस बीच पूर्व मध्य रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली विशेष ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है.
बुकिंग शुरू होते ही हैंग हुई IRCTC की वेबसाइट फिर शुरू, कल से चलेगी ट्रेन - IRCTC website hangs
इंडियन रेलव 12 मई से ट्रेन चलाने जारी है. इसके लिए आज शाम चार से टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. लेकिन बुकिंग शुरू होते ही वेबसाइट हैंग हो गई है. बाद में फिर से शुरू हो गयी.
12 मई को चलेगी पहली ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दिल्ली से 12 मई को पहली विशेष ट्रेन चलेगी जो अगले दिन 13 मई को पटना पहुंचेगी. वहीं, पटना से शाम 7 बजकर 40 मिनट पर जो ट्रेन खुलेगी वह अगले दिन सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. राजेश कुमार ने बताया कि 13 मई से हर दिन शाम में पटना से दिल्ली के लिए ट्रेन चलेगी, जिसमें सभी बोगियां वातानुकूलित होगी. उन्होंने कहा कि ट्रेन टिकट की बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए होगी.
सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
वहीं, दिल्ली से हर दिन शाम में 5 बजे की ट्रेन चलेगी और अगले दिन सुबह पटना सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. अपनी यात्रा के दौरान पटना और दिल्ली के बीच ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर और इलाहाबाद में भी रुकेगी. पटना डीएम के मुताबिक ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों को सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.