बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IRCTC hikes food prices: ट्रेनों में खाना हुआ महंगा, रेल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब - East Central Railway

अब ट्रेन में भोजन करना महंगा हो गया है. आईआरसीटीसी ने पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों में हर व्यंजन का दाम बढ़ा दिया (IRCTC hikes food prices in East Central Railway) है. वैसे ट्रेन से बाहर फूड स्टाॅल पर मिलने वाले भोजन के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 19, 2023, 10:06 PM IST

पटनाःरेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है. ट्रेन से सफर करने वाले रेल यात्रियों को ट्रेन में भोजन करने के लिए अब जेब खर्च अधिक करना होगा. पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों में आईआरसीटीसी ने हर व्यंजन पर दाम में बढ़ोतरी की (IRCTC hikes food prices ) है. इसकी जानकारी आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने दी. रेल यात्रियों को मिलने वाले व्यंजन में क्वालिटी और क्वांटिटी का ध्यान रखते हुए बढ़ोतरी की गई है.

ये भी पढ़ेंःIRCTC की नई पहल: अब ट्रेनों में मिलेगा बारकोड लगा खाना, स्कैन कर मिलेगी पूरी जानकारी

अलग-अलग व्यंजनों की कीमत अलग-अलग बढ़ीः उन्होंने कहा कि अलग-अलग व्यंजनों में अलग-अलग रेट बढ़ोतरी की गई है. 2 रुपये से लेकर के 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. राहत की बात है कि सिर्फ ट्रेनों के पैंट्री कार में मिलने वाले व्यंजनों पर बढ़ोतरी की गई है. प्लेटफार्म या रेल परिसर के फूड स्टॉल पर बढ़ोतरी नहीं की गई है. यानी कि अब रेल यात्रियों को ट्रेन में सफर करना महंगा हुआ. महंगाई की मार से आम लोग पहले से ही परेशान थे. अब दूसरी तरफ ट्रेनों में आईआरसीटीसी के द्वारा व्यंजनों के दाम में बढ़ोतरी के बाद रेल यात्रियों पर असर पड़ेगा.

"अलग-अलग व्यंजनों में अलग-अलग रेट बढ़ोतरी की गई है. 2 रुपये से लेकर के 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. राहत की बात है कि सिर्फ ट्रेनों के पैंट्री कार में मिलने वाले व्यंजनों पर बढ़ोतरी की गई है. प्लेटफार्म या रेल परिसर के फूड स्टॉल पर बढ़ोतरी नहीं की गई है"- राजेश कुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, आईआरसीटीसी

रोटी की कीमत सात रुपये ज्यादा: अब ट्रेनों में समोसा 8 रुपये के बदले 10 रु मे मिलेगा. सैंडविच के दाम 15 के बदले 25 रुपये कर दिए गए हैं. आइआरसीटीसी की तरफ से 70 व्यंजनों की सूची जारी कर नई कीमत निर्धारित की है. इसके अनुसार ट्रेन में अब बर्गर 50 रुपये, ढोकला सौ ग्राम 30 रु., पनीर पकोड़ा 25 रु., आलू बड़ा 10 रु., आलू चाॅप 20 रु., मसाला डोसा 50 रु., गुलाब जामुन 20 रुपये. पहले ट्रेन में पेंट्रीकार से अलग से रोटी लेने पर तीन रुपये रेल यात्रियों को देना पड़ता था. लेकिन अब 10 रुपये की एक रोटी मिलेगी. अभी तक पेंट्रीकार से मिलने वाली थाली में दो रोटी मिलती हैं इसमें चावल नहीं लेने पर दो रोटी और दी जाती है.

बिहारी व्यंजन होगा उपलब्ध: अलग-अलग व्यंजनों का रेट जारी कर दिया गया है और इसको लागू भी कर दिया गया है. आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार का कहना है कि ट्रेनों में रेल यात्रियों को बिहारी व्यंजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है. रेल यात्रियों की मांग पर मेन्यू में बदलाव किया गया है और मेन्यू लिस्ट भी जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों के हित में यह कदम उठाया गया है रेल यात्री को स्वादिष्ट भोजन के साथ क्वालिटी का भी ख्याल रखा जाएगा और अगर किसी प्रकार की कोई कमी यह शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी. निर्धारित मेन्यू लिस्ट अनुसार रेल यात्री भुगतान करें नो बिल नो पेमेंट सभी पैंट्री कार में आदेश जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details