पटना:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर लगातार पुलिसिया कार्रवाई जारी है. निर्दलीय विधायक को कभी भी पुलिस गिरफ्तार कर सकती है. वहीं, अनंत सिंह के आपराधिक रसूख पर हुई कार्रवाई में एक और बड़ा राज खुलकर सामने आ रहा है. ये राज 2009 के पूर्व सीनियर आईपीएस के पत्र से जुड़ा है.
बीते शुक्रवार को अनंत सिंह के घर से एके-47 और बम जैसे अनेकों सामान बरामद किये गए हैं. वहीं, अनंत सिंह पर हो रही कार्रवाई को लेकर सवाल उठने लगे हैं. विपक्ष लगातार ये सवाल उठा रहा है कि जब अनंत सिंह सत्ता पक्ष के साथ थे, तब उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. अब ये कार्रवाई क्यों हो रही है. इसी बाबत एक बड़ा खुलासा हुआ है.
आईपीएस ने की थी कार्रवाई की मांग
ईटीवी भारत के पास एक्सक्लूसिव जानकारी है कि 2009 को अनंत सिंह के खिलाफ तत्कालीन एसपी अमिताभ कुमार दास में निर्वाचन आयोग और पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर बताया था कि माननीय विधायक श्री अनंत सिंह ने अपने गांव लदमा में आधुनिक हथियारों का बड़ा जखीरा इकट्ठा किया हुआ है. इन हथियारों में एके-47, एके-56, लाइट मशीनगन जैसे हथियार भी हैं. लेकिन इस पत्र को मुख्यालय ने गंभीरता से नहीं लिया था.