बिहार

bihar

ETV Bharat / state

IPS Vikas Vaibhav : विकास वैभव का हुआ तबादला, जानें कहां हुई नई पोस्टिंग

बिहार के चर्चित IPS विकास वैभव का पुलिस मुख्यालय तबादला कर दिया गया है. इसकी अधिसूचना गृह विभाग ने जारी कर दिया है. विकास वैभन ने गृह रक्षा वाहिनी की डीजी शोभा अहोतकर पर गाली देने का आरोप लगाया था. मालमा तूल पकड़ने के बाद से विकास को नोटिस भी दिया गया था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 27, 2023, 7:42 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 8:14 PM IST

पटनाःबिहार के चर्चित आईपीएस विकास वैभव का तबादला कर दिया गया है. विकास वैभव को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. आईपीएस विकास वैभव पहले गृह रक्षा वाहिनी के IG के पद पर तैनात थे. वहीं दूसरी ओर IPS विनोद कुमार को भी मुख्यालय बुलाया गया है. गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस तरह का तबादला होने के बाद से सभी के कान खड़े हो गए हैं. बता दें कि आईपीएस विकास वैभव और गृह रक्षा वाहिनी की डीजी शोभा अहोतकर को लेकर विवाद चल रहा था, जिससे विकास वैभव नाराज चल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःBihar Police: आईपीएस विकास वैभव ने 7 पन्नों में दिया कारण बताओ नोटिस का जवाब

डीजी शोभा अहोतकर विवाद मामलाः विकास वैभव ने पिछले माह जनवरी को एक ट्विट किया था, जिसमें उन्होंने गृह रक्षा वाहिनी की डीजी शोभा अहोतकर से प्रताड़ित होने की बात लिखी थी. विकास ने लिखा था कि वे डीजी मैम से गालिया सुनते हैं. बार बार गाली सुनने के बाद से वे नाराज चल रहे थे. इसके बाद उन्होंने ट्विट कर इसकी जानकारी दी थी. हलांकि इसके बाद विकास ने इस ट्विट को डिलिट कर दिया था. इस ट्विट के बाह बिहार पुलिस महकमा में खलबली मच गई थी. पुलिस से लेकर सरकार तक में इसकी चर्चा तेज हो गई थी. विपक्ष के नेता लगातार सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

पुलिस विभाग ने जारी की अधिसूचना

IPS विनोद कुमार को भी मुख्यालय बुलायाःइस मामले के बाद विकास लंबे समय के लिए छुट्टी पर चले गए थे. मामला तूल पकड़ लिया था. विकास वैभव को कारण बताओं नोटिस भी दिया गया था, जिसका जवाब देने के बाद विकास ने अपना तबादला करने की मांग की थी. इसी को देखते हुए विभाग ने आईपीएस विकास वैभव को पुलिस मुख्यालय भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर IPS विनोद कुमार को भी मुख्यालय बुलाया गया है.

गृह विभाग ने भेजा था शो कॉज नोटिसः आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने डीजी पर अक्सर गाली देने के साथ-साथ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद उन्होंने गृह विभाग से खुद के ट्रांसफर या 2 महीने के लिए छुट्टी की मांग की थी. आईपीएस विकास वैभव द्वारा किए गए ट्वीट पर गृह विभाग ने उन्हें शो कॉज नोटिस भी किया था और लिखित में जवाब मांगा था. जिसके उपरांत आईपीएस अधिकारी ने 7 पन्नों का जवाब दिया था. गृह विभाग की ओर से विकास वैभव का ट्रांसफर कर दिया गया है.

Last Updated : Feb 27, 2023, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details