पटना : शनिवार को पटना में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने प्रतियोगिता परीक्षा विशेषज्ञ, शिक्षाविद गुरु रहमान की पुस्तक का विमोचन किया. यह पुस्तक बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा, बिहार कर्मचारी चयन आयोग तथा बिहार पुलिस, दरोगा तथा अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को ध्यान में रखकर लिखी गई है. यह पुस्तक अग्रवाल पब्लिकेशन आगरा के द्वारा निकाली गई है. पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के मौके पर गुरु एम रहमान, अग्रवाल पब्लिकेशन के बिहार के प्रबंधक अजीत वर्मा, गुरुकुल के निदेशक मुन्ना जी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
Guru Rahman : IPS विकास वैभव ने गुरु रहमान के पुस्तक का किया विमोचन, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिखी है पुस्तक - Guru Rahman book
पटना में गुरु रहमान की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लिखी गई पुस्तक का विमोचन बिहार के आईपीएस विकास वैभव ने किया. इस दौरान उन्होंने सस्ते दर पर छात्रों को पुस्तक उपलब्ध कराने को लेकर सराहना की.
पुस्तक विमोचन के इस अवसर पर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी तथा आईजी पद पर तैनात आईपीएस विकास वैभवने कहा कि- ''गुरु एम रहमान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले गरीब छात्रों के मसीहा रहे हैं. काफी निम्न शुल्क पर गुरु रहमान साहब दारोगा, सिपाही, बीपीएससी तथा यूपीएससी की तैयारी कराते रहे हैं. अनाथ, असहाय तथा दिव्यांग की तैयारी अपने संस्थान में मुफ्त कराते हैं .जिसे काफी संख्या में लोग इस संस्थान से जुड़ जाते हैं. यह कार्य बहुत ही सराहनीय है. निश्चित रूप से यह पुस्तक प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. पिछले कई वर्षों से प्रश्न इसमें हल किए हुए हैं जिसे देखकर विद्यार्थी सवालों को हल करने की अपनी समझ अच्छे तरीके से विकसित कर पाएंगे.''
इस मौके पर शिक्षाविद गुरु रहमान ने कहा कि काफी मेहनत से इस तरह की पुस्तकें तैयार होती है. निश्चित रूप से निम्न दर पर यह बाजार में उपलब्ध है, जो छात्रों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी. यह पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में बाजार में उपलब्ध है. निम्न दर पर इसे उपलब्ध कराने का उद्देश्य है कि परीक्षा की तैयारी करने वाले गरीब छात्र भी आसानी से इसे खरीद कर पढ़ सकें और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन को किस प्रकार सॉल्व किया गया है. सवालों को हल करने के क्या कुछ ट्रिक होते हैं सभी विस्तार से समझाए गए हैं.