बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 दिसंबर को बेगूसराय में होगा 'नमस्ते बिहार' कार्यक्रम, IPS विकास वैभव कर रहे कार्यक्रम का आगाज

बेगूसराय में 10 दिसंबर को जीडी कॉलेज में आईपीएस विकास वैभव की ओर से नमस्ते बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के माध्यम से विकास वैभव युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा भरेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

विकास वैभव की प्रेस वार्ता
विकास वैभव की प्रेस वार्ता

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 9:42 PM IST

आईपीएस विकास वैभव की प्रेस वार्ता

पटना : बिहार के चर्चित आईपीएस विकास वैभव लेट्स इंस्पायर बिहार के माध्यम से बिहार समेत देश के युवाओं को अच्छी शिक्षा और उद्यमिता की राह पर ले जाने का संदेश दे रहे हैं. उसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने पटना में प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 10 दिसंबर को बेगूसराय के जीडी कॉलेज में नमस्ते बिहार का आगाज करेंगे. यहां बिहार समेत देश के कई युवा शामिल होंगे. इसमें शिक्षा, समता और उद्यमिता पर बात की जाएगी.

युवाओं को किया जाएगा प्रेरित : वहीं युवाओं को अच्छी राह पर जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. बता दें कि बिहार के बेगूसराय जिला के रहने वाले चर्चित आईपीएस विकास वैभव ने बेगूसराय के जीडी कॉलेज में 10 दिसंबर को युवाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया है. एक तरफ जहां युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ युवाओं के मन में काफी निगेटिविटी आ रहा है, तो दूसरी तरफ युवा नशे के भी शिकार हो रहे हैं. इन सब बातों को देखते हुए विकास वैभव कई वर्षों से लेट्स इंस्पायर बिहार के माध्यम से युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं.

कार्यक्रम में भारी संख्या में युवाओं से आने की अपील : युवाओं को लगातार रोजगार से जोड़ने का भी काम किया जा रहा है. उसी कड़ी में बेगूसराय में इस बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यहां उन्होंने युवाओं से अपील की है कि भारी संख्या में पहुंचे और अंदर की इच्छा शक्ति को जागृत करें. अच्छी राह पर चलने का संकल्प लें. साथ-साथ 2047 तक बिहार को विकसित राज्य में गिना जाएगा. वहीं युवाओं को यहां से बाहर भी कहीं रोजगार के लिए जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी.

जीडी कॉलेज में होगा नमस्ते बिहार कार्यक्रम : विकास वैभव इस मुहीम को लेकर लगातार प्रयासरत है. इस कार्यक्रम में कई दिग्गज लोग शामिल होंगे. साथ-साथ कई भोजपुरी गायक भी शिरकत करेंगे. बता दें कि आईपीएस विकास वैभव के द्वारा देश-विदेश में कई सभाओं का आयोजन किया गया है. इसी कड़ी में अब बेगूसराय की धरती पर 10 दिसंबर को जीडी कॉलेज में नमस्ते बिहार का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने साफ तौर से बताया है कि युवाओं के अंदर सकारात्मक ऊर्जा लाने के लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा.

"लेट्स इंस्पायर बिहार में अभी तक 75 हजार से ज्यादा लोग जुड़े हैं. इसका उद्देश्य बिहार के उज्जवल भविष्य का निर्माण करना है. बेगूसराय में एक बड़ा कार्यक्रम नमस्ते बिहार के नाम से आयोजित कर रहे हैं. इसमें सभी बिहार वासियों का स्वागत है. जाति, धर्म, लिंगभेद सभी विचारधाराओं से ऊपर उठकर हम बिहार के लिए काम करें. तभी बिहार का भविष्य उज्जवल बने." -विकास वैभव, आईपीएस

ये भी पढ़ें :बेगूसराय में 10 दस दिसंबर को 'नमस्ते बिहार' का आयोजन, 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details