पटना. चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे (IPS Shivdeep Lande) पांच साल बाद वापस बिहार आ रहे हैं. इंटर स्टेट डिप्युटेशन के तहत अपने गृह राज्य महाराष्ट्र में पांच सालों तक सेवा देने के बाद वे आज बिहार आ रहे हैं. बिहार पुलिस (Bihar Police) मुख्यालय में योगदान देने के बाद सरकार की ओर से उनकी नई जगह पर पोस्टिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र से रिलीव हुए शिवदीप लांडे ने कहा- 'हमार बिहार', वापस आ रहा हूं
शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे बिहार के कई जिलों में एसपी से लेकर सिटी एसपी तक के पद पर काम कर चुके हैं. बता दें कि ये वो अफसर हैं जो अपराधियों का सात समंदर पार तक पीछा नहीं छोड़ते हैं. जज्बा एक ही होता है, किसी भी तरह अपराधियों को दबोच लेने का. चाहे वो दियारा में छिपे हों या दुनिया के किसी दूसरे छोर में. पांच साल बाद शिवदीप लांडे बिहार तो लौट रहे हैं लेकिन उन्हें इसी तरह का एक मलाल रह गया.
शिवदीप लांडे ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'महाराष्ट्र में मेरे 5 वर्षों के कार्यकाल में मैंने अनेक विषयों पर कार्य किया. साढ़े तीन साल से ज्यादा समय एंटी नारकोटिक्स विभाग (ANC) में बिताया और ये विभाग मेरे दिल के करीब रहा. फील्ड ऑपरेशन्स के अलावा इस विभाग के जरिए मुझे युवा एवं सन्मार्ग से भटके लोगों से भी जुड़कर उन्हें वापस समाज के मुख्यधारा से जोड़ने का अवसर भी मिला. एंटी नारकोटिक्स विभाग में मेरे कार्यकाल में सुलझे कुछ मुख्य ऑपरेशन्स निम्नलिखित हैं:- मेरे ANC के कार्यकाल के दौरान मैंने ड्रग्स के सप्लाई व्यवस्था को तोड़ते हुए लगभग 251 केसेस पंजीकृत किया, जिसमें 429 लोगों की गिरफ्तारी हुई और कुल 1070 करोड़ से ऊपर के ड्रग्स सीज किये गए. दुनिया भर के ड्रग्स जैसे कोकीन, हेरोइन, चरस, LSD, ECSTACY, MDMA, FENTANYL, MD, मरीजॉना, कोरेक्स, बटन्स इत्यादि इन बड़े सीजर्ज में अंकित रहे.'